
फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किया वायरल, ग्रुप एडमिन और उसका भाई गिफ्तार
शाहपुरा।
दो रिश्तेदार महिलाओं के फोटो खींचकर उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने और पीडि़त परिवार को धमकाना एक परिवार के लोगों को भारी पड़ गया। शाहपुरा थाना पुलिस ने गु्रप एडमिन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गु्रप एडमिन के बाल अपचारी पुत्र को निरूद्ध कर लिया। इस मामले में निरूद्ध किए गए बाल अपचारी के नाबालिग साथी की तलाश की जा रही है।
उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि दो रिश्तेदार युवतियों के बाल अपचारी ने फोटो खींच लिया। अपने ही नाबालिग साथी की मदद से फोटो को एडिट कर दो युवकों के साथ पीडि़ताओं को जोड़ दिया। उसके बाद बाल अपचारी ने पिता द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए गए एक ग्रुप में डालकर वायरल कर दिया। करीब डेढ़ माह पहले हुई घटना का पता चलने पर एक पीडि़ता के पिता आपत्ति जताने बाल अपचारी के घर गया। वहां गु्रप एडमिन और उसके भाई ने गलती स्वीकार ने की बजाए उल्टे पीडि़ता और उनके परिवार के लोगों को धमका दिया।
इस बारे में आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में फूलियाकलां थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच शाहपुरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा को दी गई। एसआई मिश्रा ने जांच के बाद गु्रप एडमिन, उसके भाई को गिरफ्तार किया जबकि एडमिन के पुत्र बाल अपचारी को निरूद्ध किया। एक नाबालिग की तलाश की जा रही है।
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला
हमीरगढ़. चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग पर बीएसएल के निकट सोमवार को अज्ञात वाहन से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार सीकर जिला निवासी गजेन्द्रसिंह शेखावत (25) मण्डपिया स्टेशन से बाइक से ग्रोथ सेंटर काम पर जा रहा था। इस दौरान बीएसएल फैक्ट्री के निकट अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। उसे गम्भीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
Updated on:
21 Nov 2017 07:53 am
Published on:
20 Nov 2017 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
