scriptगुजरात की कम्पनियों ने भीलवाडा में लगाया बेईमानी का धन… खरीद लिए 12 खेत—41 संपत्तियां होंगी जब्त | Gujrati firms buoght 12 farms in bBhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

गुजरात की कम्पनियों ने भीलवाडा में लगाया बेईमानी का धन… खरीद लिए 12 खेत—41 संपत्तियां होंगी जब्त

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाSep 02, 2018 / 01:54 am

mahesh ojha

Gujrati firms buoght 12 farms in bBhilwara

Gujrati firms buoght 12 farms in bBhilwara

भीलवाड़ा।

गुजरात के लोगों को करोड़ों की चपत लगाने के आरोप में गिरफ्तार शगुन बिल्ड स्क्वेयर लिमिटेड और शगुन एग्रो स्पेस लिमिटेड के पांच निदेशकों मनीष शाह उसकी पत्नी गीता शाह, शैलेश मकवाणा, योगेन्द्र रामी, समरसिंह राठौड़ की ओर से ठगी के पैसे से खरीदी गईं 41 संपत्तियों को जब्त करने के लिए गुजरात के गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है।
सीआइडी क्राइम ने मंजूरी मिलते ही इन संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए संबंधित अदालत में आवेदन भी किया है।सीआइडी क्राइम की ओर से की गई अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने शगुन बिल्ड स्क्वेयर और शगुन एग्रो स्पेस नाम से हिम्मतनगर निवाषी मनीष शाह, गीताबेन शाह ने महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, अहमदाबाद, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत जिलों में कार्यालय खोले। अन्य आरोपियों की मदद से 30 महीने में राशि दो गुना करके देने, एक प्लॉट खरीदने पर दूसरा प्लॉट फ्री देने की स्कीम व निवेश लाने वाले एजेंटों को 35 से 37 प्रतिशत का कमीशन देने का लालच देकर करोड़ों रुपए का निवेश आकर्षित किया। निवेशकों को जब रुपए लौटाने का समय आया तो कार्यालय बंद करके फरार हो गए।
यह संपत्ति होगी जब्त

आरोपियों ने खुद के व संबंधियों और परिचितों के नाम पर ठगी के रुपए से खरीदी संपत्तियों की जांच की। इसमें पता चला कि हिम्मतनगर तहसील के हाथरोल, गाजीपुरा , माथासुलिया और ढबाल, वडाली व मेघरज तहसील में स्थित डचका गांव, भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा तहसील के बालेसरिया में 12 जमीनें खरीदी। हिम्मतनगर तहसील के हडियोल में 14 प्लॉट खरीदे हैं। नवागांव पंचायत में एक मकान, हिम्मतनगर मोतीपुरा में दो दुकान, सरखेज फतेहवाड़ी में दो ऑफिस, हिम्मतनगर के हजीपुर में तीन फ्लेट व छह महंगी कारें खरीदी। शेयरबाजार में पौने पांच लाख रुपए का निवेश किया है। इन सभी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। माना जा रहा है कि गुजरात पुलिस जल्द ही बनेडा आकर खरीदी गई जमीनों की जांच करेगी।

Home / Bhilwara / गुजरात की कम्पनियों ने भीलवाडा में लगाया बेईमानी का धन… खरीद लिए 12 खेत—41 संपत्तियां होंगी जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो