
Gulabpura will not forget Sushma Swaraj
्रभीलवाड़ा. गुलाबपुरा में बावड़ी चौराहे पर 1999 में पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की हुई चुनावी सभा आज भी जेहन में है। लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुई सभा मे सुषमा ने औजस्वी भाषण में सभा में मौजूद लोगों को बांधे रखा। ये संस्मरण है भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल का। अग्रवाल ने बताया की सुषमा स्वराज का व्यक्तित्व कार्यकर्ताओं व नेताओं के लिए प्रेरणादायी रहा है। उनका जिले में मात्र एक बार ही आना हुआ था। अग्रवाल ने बताया की गुलाबपुरा मेंं सुषमा वरिष्ठ पदाधिकारियों से सहजता से मिली और कार्यकर्ताओं के बीच भी पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, मौजूदा नगर पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर व प्रदीप सांखला ने भी सुषमा स्वागत कर उनसे बातचीत की। सुषमा स्वराज के लिए गुलाबपुरा होस्पीटल परिसर में अस्थायी हेलीपेड बनाया था। दूसरी तरफ जिले में सुषमा के निधन से शोक व्याप्त है।
सुषमा के निधन से देश को क्षति
भाजपा के साथ ही विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है। सांसद सुभाष बहेडि़या, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष एलएन डाड, प्रशांत मेवाड़ा, कैलाश सोनी, उम्मेदसिंह राठौड़, रोशन मेघवंशी आदि ने सुषमा के असामयिक निधन को देश की क्षति बताया।
Published on:
07 Aug 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
