संकट मोचन व बालाजी मंदिर में होंगे आयोजन
आषाढ़ मास की पूर्णिमा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव शहर के विभिन्न मंदिरों में मनाया जाएगा। शहर के मुख्य डाकघर के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा। सुबह 9 बजे से भक्तों की ओर से गुरु पूजन शुरू होगा। भक्त गुरु के रूप में महंत बाबूगिरी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भक्तों को गुरु दीक्षा दी जाएगी। हनुमानजी की प्रतिमा का भी विशेष शृंगार किया जाएगा। भक्तों के लिए महाप्रसादी का भी आयोजन होगा। मंदिर ट्रस्ट के रमेश बंसल, सांवरमल बंसल, महावीर अग्रवाल आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में गुरुवार सुबह 8 बजे से ही ठाठ बाट से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। भक्तगण हनुमानजी को अपना गुरु बनाना चाहते हैं वह हनुमानजी को गुरु भाव से पूजन करेंगे। उसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती सद्गुरु धाम वरूवाला एवं मंदिर के पुजारी स्व. गोविंद शर्मा की चित्र पूजा वैदिक रूप से पंडितों की ओर से कराई जाएगी। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा। इस आयोजन को लेकर दामोदर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, अशोक मेलाणा, अंकित सूर्या, सुनील सुराणा, रमेश खोइवाल, विक्रम दाधीच आदि लगे हुए हैं।