16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी विभाग में चौथ वसूली का खेल, निरीक्षक को धरा

भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को जिला आबकारी विभाग में कार्रवाई कर मासिक बंधी के खेल का राजफाश किया। यहां आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा व दलाल को पन्द्रह हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। hafta vashuli in excise department bhilwara, Inspector held

2 min read
Google source verification
hafta vashuli  in excise department bhilwara, Inspector held

hafta vashuli in excise department bhilwara, Inspector held

भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को जिला आबकारी विभाग में कार्रवाई कर मासिक बंधी के खेल का राजफाश किया। यहां आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा व दलाल को पन्द्रह हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपित निरीक्षक ने यह राशि परिवादी की आवंटित शराब की दुकान के निर्बाध रूप से संचालित रहने और किसी प्रकार की आबकारी कार्रवाई ना होने के एवज में ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि परिवादी बनवीर सिंह ने आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा के खिलाफ शिकायत की। परिवादी का आरोप था कि ग्राम पंचायत दडावत में आबकारी विभाग की तरफ से आवंटित शराब का वह संचालल कर रहा है। दुकान की लाइसेंस धारक मधुबाला कंवर है। यह दुकान आबकारी विभाग के आसीन्द वृत्त में आती है। शराब की दुकान पर केस दर्ज नहीं बनाने व नाजायज परेशान नहीं करने की एवज में आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा तीस हजार रुपए की घूस की मांग कर रहा है। पन्द्रह हजार रुपए शर्मा को दे चुके है।

चारण ने बताया कि परिवादी की शिकायत के सत्यापन में यह पुष्टि हुई की निरीक्षक शर्मा उक्त राशि दलाल संजय कॉलोनी निवासी अर्पित उर्फ चिंकू उर्फ यजुवेन्द्र हाडा के जरिए मांग रहा है। सोमवार को ब्यूरो निरीक्षक दीपिका राठौड़ की अगुवाई में ट्रेप कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। दोपहर में आबकारी कार्यालय में परिवादी ने पन्द्रह हजार रुपए की राशि दलाल अर्पित को दी। अर्पित ने यह राशि पेंट के पीछे की दाहिनी जेब में रख ली। ब्यूरो टीम ने बाद में आरोपित दलाल को दबोच कर उक्त राशि बरामद कर ली। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के कार्यालय में मौजूद आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी निरीक्षक शिव कुमार टेलर की अगुवाइ में निरीक्षक शर्मा के गांधी नगर स्थित आवास की तलाश ली। hafta vashuli in excise department bhilwara, Inspector held


आबकारी निरीक्षक दो साल पहले आबकारी विभाग में मंत्रालियक कर्मचारी था, इसके बाद विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर निरीक्षक बन गया। गत छह माह पहले ही उसकी पहली पोस्टिंग भीलवाड़ा मेंं हुई थी।

जहरीली शराब से मौतों से विभाग सुर्खियों में
आबकारी विभाग जहरीली शराब से मांडलगढ़ का सारण खेड़ा में पांच जनों की मौत से सुर्खियों में है। गत 29 जनवरी 21 को समूचे मामले में मुख्य मंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई थी। इसके तहत सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा, सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल महिपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक विकासचंद्र शर्मा, प्रहराधिकारी निरोधक दल सरदार सिंह, जमादार नरेंद्र सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद व अरुण कुमार को निलंबित किया था।

आबकारी थाने में मासिक बंदी का आरोप

परिवादी बनवीर सिंह ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग में मासिक बंदी का खेल चल रहा है। उसकी दुकान पर पूर्व में कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए जुर्माना बनने की बात कही थी, लेकिन 55 हजार रुपए का जुर्माना बना दिया। इसके बाद भी आए दिन दुकान पर पहुंच कर परेशान करते। जनवरी व फरवरी माह में धरोहर राशि जमा कराते है। इस राशि में भी वह प्रत्येक माह के आधार पर पांच हजार की मांग कर रहे थे। नौ माह के हिसाब से कुल 45 हजार रुपए बना बताया। लेकिन बाद में तीस हजार रुपए तय किए। इसमें से पन्द्रह हजार रुपए पूर्व में दलाल के जरिए दे चुका था और शेष पन्द्रह हजार रुपए आज देना तय हुआ था। उनका आरोप है कि यह प्रत्येक दुकान दार से वसूली करते थे। विभागीय बाबू भी कहते है कि जो पैसा देगा उसका ही परिमट कटेगा