
fraud
अजमेर निवासी एनआरआई से 6 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार बनीपार्क निवासी एनआरआई को दुबई पुलिस भी तलाश रही है। पांच दिन पहले गिरफ्तार नारायण वाधवानी को बनीपार्क थाना पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया।
अदालत में उसकी जमानत पर सुनवाई होनी थी, उसी दौरान दुबई पुलिस का नोटिस इंटरपोल के माध्यम से डीसीपी को मिला। अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर उसे जेल भेज दिया।
वाधवानी को बनीपार्क थाना पुलिस ने मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया तब वह बैंकॉक भागने की फिराक में था। उसे दुबई में रह रहे अजमेर निवासी बाबूभाई की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। वाधवानी एक जनवरी 2016 से दुबई से फरार है। वहां चार बैंकों से लोन लेकर वह रकम हड़प गया।
उसने दक्षिण भारतीय कन्हैयाशंकर से भी 6 करोड़ ठगे थे। इंटरपोल ने उसके खिलाफ नोटिस भी जारी कर रखा है। बनीपार्क थाने में उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर इंटरपोल ने डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता को सूचना दी। यह जानकारी अदालत में पेश की गई, जिसके बाद अदालत ने वाधवानी की जमानत खारिज कर दी।
Published on:
11 Mar 2017 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
