
रेवई (हिण्डौनसिटी). रेवई पंचायत के पंडा का पुरा में श्मशान की भूमि पर चारदीवारी निर्माण के लिए शनिवार सुबह शुरू किए नींव खुदाई कार्य को कुछ दबंगों ने मौके पर पहुंच रुकवा दिया।
इससे नाराज ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंच प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार घनश्याम जोशी को ज्ञापन सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण ओमसिंह, जसवंतसिंह, दीवानसिंह जाटव आदि ने बताया कि प्रशासन ने वर्ष 1981 में श्मशान के लिए भूमि आवंटित की थी। तब से आवंटित भूमि के एक भाग में शवों की अंत्येष्टि की जाती रही है, जबकि शेष भूमि पर कुछ लोग अतिक्रमण कर खेती कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर कुछ माह पहले पंचायत की ओर से श्मशान की भूमि पर चारदीवारी व टीनशैड निर्माण के लिए चार लाख रुपए स्वीकृति किए गए थे।
Published on:
14 May 2017 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
