19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुकवाया श्मशान की चारदीवारी का निर्माण

रेवई (हिण्डौनसिटी). रेवई पंचायत के पंडा का पुरा में श्मशान की भूमि पर चारदीवारी निर्माण के लिए शनिवार सुबह शुरू किए नींव खुदाई कार्य को कुछ दबंगों ने मौके पर पहुंच रुकवा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

रेवई (हिण्डौनसिटी). रेवई पंचायत के पंडा का पुरा में श्मशान की भूमि पर चारदीवारी निर्माण के लिए शनिवार सुबह शुरू किए नींव खुदाई कार्य को कुछ दबंगों ने मौके पर पहुंच रुकवा दिया।

इससे नाराज ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंच प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार घनश्याम जोशी को ज्ञापन सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण ओमसिंह, जसवंतसिंह, दीवानसिंह जाटव आदि ने बताया कि प्रशासन ने वर्ष 1981 में श्मशान के लिए भूमि आवंटित की थी। तब से आवंटित भूमि के एक भाग में शवों की अंत्येष्टि की जाती रही है, जबकि शेष भूमि पर कुछ लोग अतिक्रमण कर खेती कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर कुछ माह पहले पंचायत की ओर से श्मशान की भूमि पर चारदीवारी व टीनशैड निर्माण के लिए चार लाख रुपए स्वीकृति किए गए थे।