scriptहरणी महादेव मंदिर शिखर ध्वज स्थापना के 52 वर्ष पूर्ण | Harni Mahadev Temple completes 52 years of peak flag installation | Patrika News

हरणी महादेव मंदिर शिखर ध्वज स्थापना के 52 वर्ष पूर्ण

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 25, 2021 08:05:21 pm

Submitted by:

Suresh Jain

अनुष्ठान कर मांगी सुख शांति, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

हरणी महादेव मंदिर शिखर ध्वज स्थापना के 52 वर्ष पूर्ण

हरणी महादेव मंदिर शिखर ध्वज स्थापना के 52 वर्ष पूर्ण

भीलवाड़ा।
हरणी महादेव मंदिर के शिखर ध्वज स्थापना के 52 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरुवार को मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील दरक ने बताया की मंदिर के शिखर पर मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापना की गई। पंडित भगवती प्रसाद शर्मा की देखरेख में हुए अनुष्ठान में भक्तों ने हिस्सा लेकर भोलेनाथ से सुख शांति की कामना की। अनुष्ठान के बाद आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में सभापित राकेश पाठक, पूर्व डेयरी चेयरमेन रतन लाल चौधरी, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, पार्षद वर्षा दरियानी, महेन्द्र घबरानी, ओम सांईराम, कैलाश शर्मा, कैलाश मुंदड़ा, श्यामलाल गुर्जर, शिवलाल जाट सहित कई जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। मीडिया प्रभारी प्रहलादराय तेली ने बताया की समारोह में राजू दरक, नंदू दरक, मुकेश जाट, महादेव जाट, भवानीराम जाट, जगदीश जाट उपस्थित थे। संचालन नारायण भदाला ने किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो