20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल शॉप पर हवाला का लाखों का कारोबार

राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में पुलिस ने न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित ऋषभ कॉम्पलेक्स में मोबाइल की एक दुकान पर छापा मारकर वहां से हवाला के 50.33 लाख रुपए, नोट गिनने की मशीन और दो सौ से ज्यादा चेक सहित कई सामग्री जांच के लिए जब्त की है। Hawala business worth lakhs on mobile shop

less than 1 minute read
Google source verification
मोबाइल शॉप पर हवाला का लाखों का कारोबार

मोबाइल शॉप पर हवाला का लाखों का कारोबार

चित्तौडग़ढ़ कोतवाली थाना प्रभारी विक्रमसिंह राणावत को सूचना मिली कि ऋषभ कॉम्पलेक्स स्थित ज्ञानमल चपलोत की मोबाइल की दुकान पर हवाला कारोबार हो रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर थाना प्रभारी राणावत पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और वहां तलाशी ली तो बहुत सारी नकदी मिली, जिसकी गिनती करने पर 50.33 लाख रुपए हुए।

इस नकदी के बारे में दुकानदार संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस को दुकान में रखे करीब दो सौ से अधिक चेक, नोट गिनने के काम आने वाली मशीन, प्रिंटर, दो सौ से तीन सौ सीलें (स्टांप) आदि मिले। इस सभी सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस संबंध में आयकर विभाग को भी जानकारी दी गई है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि क्रिकेट सट्टे को लेकर भी चित्तौडग़ढ़ में हवाला के जरिए बड़ी मात्रा में नकदी इधर से उधर हो रही है। पुलिस संबंधित व्यापारी से नकदी और चेक के बारे में पूछताछ कर रही है।