20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा, पुलिस मित्र बन करें मदद

युवाओं को पुलिस मित्र बन कर सहयोग करना चाहिए ताकि अपराधियों में भय एवं पुलिस में विश्वास कायम रहे सके। राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत मांडल थाना क्षेत्र के युवा वर्ग का मांडल थाने में शनिवार को हुए संवाद में यह बात सामने आई।

less than 1 minute read
Google source verification
Help the youth, become a police friend

Help the youth, become a police friend


भीलवाड़ा। अपराध नियंत्रण एवं शांति व कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए युवाओं की भूमिका अहम है। युवाओं को पुलिस मित्र बन कर सहयोग करना चाहिए ताकि अपराधियों में भय एवं पुलिस में विश्वास कायम रहे सके। राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत मांडल थाना क्षेत्र के युवा वर्ग का मांडल थाने में शनिवार को हुए संवाद में यह बात सामने आई। संवाद में युवाओं ने प्रमुख क्षेत्रों में सीसी कैमरे लगाने, सीएलजी व शांति समिति की बैठको में सक्रिय लोगों को जोडऩे व गश्त व्यवस्था मजबूत करने पर भी जोर दिया। संवाद में थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदरा ने युवाओं का आह्वान किया कि वह पुलिस के मित्र बन कर अपराध नियंत्रण में सहयोग करें।

हाईवे पर हो कड़ी गश्त

संवाद में हाइवे पर गश्त को और मुस्तैद करने, हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं व अपराध को लेकर पुलिस को तत्परता दिखाने, पुलिस गश्त के दौरान देर रात को घूमने वाले आवारा तत्वों की धरपकड़ करने, बाइक सवारों को रोक करने की बात युवाओं ने कही।

बस स्टैंड चौराहा हो अतिक्रमण मुक्त

संवाद में प्रमुख चौराहों पर बीट प्रभारी व थाने के नम्बर अंकित किए जाए, बस स्टैंड से मेजा मार्ग को जाम से मुक्त करने, हादसों का सबब बना रेलवे ओवरब्रिज पर दिशा बोर्ड को ठीक कराने, कस्बे में बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित किए जाने के सुझाव आए। युवाओं ने नशा करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू करने की बात भी कही।

संवाद में ये बोलें

संवाद में किशन सोनी, शुभम बिड़ला, प्रमोद चेचाणी, योगेश चौबे, नरेंद्र जीनगर, अनवर हुसैन अंसारी, खलील मोहम्मद, राजेश जयसवाल, रतन गाडरी, नंद लाल माली व मुकेश शर्मा मौजूद थे।