
Hemp recovered 60 lakh trucks in bhilwara
रायला।
राष्ट्रीय राजमार्ग 79 अजमेर—भीलवाड़ा मार्ग पर बैरां चौराहे के पास एल्यूमिनियम की आड में गांजा तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक से छह सौ किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक पुलिस को देख तेज गति से ओवरटेक कर निकला। पुलिस ने करीब चार किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक को ट्रक को रूकवाया। ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में एल्युमिनिय की सिल्लियों के नीचे 25 कट्टों में 300 पैकेट में छह सौ किलो गांजा मिला। पुलिस ने गांजा व ट्रक जब्त कर रायला थाना ले आए। पुलिस ने इस ममाले में उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के हाथीपुर निवासी किशनलाल पुत्र आद्याप्रसाद को गिरफ्तार किया। यह गांजा उड़ीसा से अजमेर की तरफ ले जाया जा रहा था। सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक अमृतलाल जीनगर मौके पर पहुंचे तथा आरोपित युवक से पूछताछ की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
कैबिन में पीछे की तरफ डाले में रखा था गांजा
आरोपित ने कैबिन में पीछे की तरफ डाले में गांजें की पैकेट रख रखे थे। इनकी पैकिंग इस तरह से की गई थी कि देखने वाले का किसी तरह का शक ना हो। उनके उपर उडिया भाषा के अखबार लिपटा हुआ था।
पुलिस को गाडी देख ओवरटेक कर तेज गति से भगाया
पुलिस की गाड़ी को गश्त करते देख ट्रक चालक ओवरटेक कर तेज गति से ट्रक को भगा ले गया। पुलिस ने शंका के आधार पर ट्रक का पीछा किया। चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ट्रक को रूकवाया तो चालक हड़बड़ा गया। उसके ट्रक में एल्यूमिनियम की सिल्लियां होना बताया।
Published on:
25 Jun 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
