9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भीलवाड़ा में पकड़ा पौने दो करोड़ का गांजा, लग्जरी कार से पांच जने गिरफ्तार

गंगापुर थाना क्षेत्र में जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लग्जरी कार से 1 करोड़ 83 लाख रुपए का गांजा बरामद किया। मौके से पांच जनों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में पाया कि आरोपी ओडिशा से मादक पदार्थ लाए थे और भीलवाड़ा जिले में सप्लाई करना था। गंगापुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस गांजा सप्लाई करने वालों का पता कर रही है। इसके लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा में पकड़ा पौने दो करोड़ का गांजा, लग्जरी कार से पांच जने गिरफ्तार

भीलवाड़ा में पकड़ा पौने दो करोड़ का गांजा, लग्जरी कार से पांच जने गिरफ्तार

गंगापुर थाना क्षेत्र में जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लग्जरी कार से 1 करोड़ 83 लाख रुपए का गांजा बरामद किया। मौके से पांच जनों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में पाया कि आरोपी ओडिशा से मादक पदार्थ लाए थे और भीलवाड़ा जिले में सप्लाई करना था। गंगापुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस गांजा सप्लाई करने वालों का पता कर रही है। इसके लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) दिनेश एमएन को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मादक पदार्थ तस्करी कर ला रहे है। निरीक्षक रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में क्षेत्र के कांगणी गांव के निकट नाकाबंदी की। तेज गति से आ रही दो कारों को घेराबंदी कर रोका। इनमें उच्च गुणवत्ता का 182 किलो गांजा मिला। मौके से छेड़ (गंगापुर) निवासी संजय जाट, काबरी (राजसमंद) का शिवलाल जाट, केमुनिया (राजसमंद) का लोकेश जाट, झाडोल (रायपुर) का राजेन्द्र उर्फ राजू जाट तथा भीलवाड़ा निवासी निर्मल आचार्य को गिरफ्तार किया। दोनों कारें जब्त कर ली। पुलिस गांजा सप्लाई करने वालों का पता कर रही है। इसके लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए एक टीम को विशाखापटनम भेजा जाएगा। वहीं से सप्लायर का पता किया जाएगा। इससे पूर्व भी कई बार विशाखापटनम से गांजा भीलवाड़ा आ चुका है।

इसी तरह की दो कार्रवाई चित्तौड़गढ़ पुलिस ने भी की थी। उस समय पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया था कि यह मादक पदार्थ भीलवाड़ा ले जाया जा रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा भीलवाड़ा आ रहा था। भीलवाड़ा पुलिस को भनक तक नहीं लगी।