14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा को सांगानेर से जोड़ेगा हाईलेवल ब्रिज

High level bridge will connect Bhilwara with Sanganer नए साल में वस्त्रनगरी को बड़ी सौगात मिलेगी। नगर विकास न्यास भीलवाड़ा शहर एवं उपनगर सांगानेर को सीधा जोडऩे के लिए कोठारी नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य फरवरी माह से शुरू कर देगा। निर्माण कार्य नगर विकास न्यास कराएगा। ब्रिज के निर्माण पर कुल 30 करोड़ की लागत आएगी। इसकी लैंथ 78.50 मीटर होगी। यह पुलिया फोरलेन होगी और यहां 60 किमी प्रति घंटा की गति से वाहन दौड़ सकेंगे।

2 min read
Google source verification
High level bridge will connect Bhilwara with Sanganer

High level bridge will connect Bhilwara with Sanganer

भीलवाड़ा। नए साल में वस्त्रनगरी को बड़ी सौगात मिलेगी। नगर विकास न्यास भीलवाड़ा शहर एवं उपनगर सांगानेर को सीधा जोडऩे के लिए कोठारी नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य फरवरी माह से शुरू कर देगा। निर्माण कार्य नगर विकास न्यास कराएगा। ब्रिज के निर्माण पर कुल 30 करोड़ की लागत आएगी। इसकी लैंथ 78.50 मीटर होगी। यह पुलिया फोरलेन होगी और यहां 60 किमी प्रति घंटा की गति से वाहन दौड़ सकेंगे। हाईलेवल ब्रिज बनने से पचास से अधिक गांव व पचास हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।

बारिश में नहीं होगा खलल
पुलिया निमाण पर भीलवाड़ा से सांगानेर का रास्ता सहज एवं सुगम हो जाएगा। इस पुलिया के रास्ते से बारिश के मौसम में ढीकोला, रिछड़ा, सिदडियास, खेडलिया, करमडास, भैरूनाथ चालानिया के साथ ही पालड़ी, लोडा महुआ, कंकरोलिया, कालियाखेड़ा व गोविंदपुरा से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। इसी प्रकार बनेड़ा व शाहपुरा के लिंक रास्ते भी खुल जाएंगे। भीलवाड़ा शहर से मेडिकल कॉलेज जाने के लिए बाद में लोगों को लंबा चक्कर नहीं लगाना होगा। इसी प्रकार नगर विकास न्यास की महत्वकांक्षी योजना बहुद्देश्यीय योजना के भी विकास के रास्ते खुल जाएंगे। High level bridge will connect Bhilwara with Sanganer

दो दिन खड़े रहे कोठारी नदी में
सांगानेर के समाज सेवी कैलाश चन्द्र सुवालका बताते है कि बारिश के मौसम में कोठारी नदी में पानी आने से आवाजाही कई घंटों तक थमी रहती है। पुलिया बनने से पचास हजार से अधिक लोगों की रोजाना सहजता से आसानी हो सकेगी। मौजूदा पुलिया छोटी एवं संकड़ी होने से आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग पन्द्रह साल से संघर्ष कर रहे है। इतना ही नहीं वर्ष २०२० में कोठारी नदी पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सांगानेर समेत आसपास के गांव बंद रहे और ग्रामीण दो दिन तक नदी के अंदर पानी में खड़े रहे कर विरोध जाहिर किया।

तीस करोड़ से बनेगा ब्रिज
सांगानेर रोड स्थित कोठारी नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण होगा। नगरीय विकास विभाग ने निर्माण कार्य के लिए तीस करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यहां निर्माण कार्य फरवरी में शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
अजय आर्य, सचिव,नगर विकास न्यास भीलवाड़ा