
प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती को सुरक्षा कारणों से उसे अजमेर जेल शिफ्ट करवा दिया
भीलवाड़ा।
कोतवाली थाना पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ कर धमकाने और घर में आग लगाने का प्रयास करने के आरोप में रिमाण्ड पर चल रहे प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल को रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि उसे भीलवाड़ा जिला कारागार ले जाया गया। वहां जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करके सुरक्षा कारणों से उसे अजमेर जेल शिफ्ट करवा दिया। मालूम हो, पूर्व में भी वर्ष-2012 और 2014 में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के दौरान रामा को अजमेर जेल में ही रखा था।
गौरतलब है कि गत माह 21 अक्टूबर को एक युवती ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। जिसमें रामा और उसके साथियों पर छेड़छाड़ और घर में घुसकर पटाखे जलाकर आग लगाने का प्रयास किया। आपत्त्ति जताने पर परिजनों को हथियार से धमकाया। उसे गत दिनों पुलिस ने जोधपुर में एक शादी समारोह के दौरान होटल से धरदबोचा था।
धार्मिक स्थानों पर दानपात्रों से नकदी चोरी
माण्डल कस्बे में शनिवार रात को मेजा मार्ग पर दो अलग-अलग धार्मिक स्थानों से दानपात्र चोरी हो गए। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही धार्मिक स्थानों का मौका मुआयना किया। तलाश करने पर कुछ ही दूरी पर खाली दानपात्र के बक्से मिले। थाना पुलिस के अनुसार मेजा मार्ग पर बत्तीस खम्भों की छतरी पर तथा पास ही रोशन पीर साहब की दरगाह पर लगा दानपात्र चोरी हो गया। लौहे की सांकल से बंधे दोनों ही दानपात्रों को चोर पिछे की तरफ जंगल में ले गए। दानपात्र से नकदी निकाल कर बक्सों को वहीं छोड़ कर गए। बत्तीस खम्भों की छतरी पर लगे दानपात्र को प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर खोला जाता है। वहीं रोशन पीर साहब की दरगाह पर लगे दानपात्र को रविवार को ही खोलना था।
Published on:
26 Nov 2017 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
