22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा जेल में रखने से किया मना, हिस्ट्रीशीटर रामा को अजमेर भेजा

प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती को सुरक्षा कारणों से उसे अजमेर जेल शिफ्ट करवा दिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, History sheet Rama sent to Ajmer, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news

प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती को सुरक्षा कारणों से उसे अजमेर जेल शिफ्ट करवा दिया

भीलवाड़ा।

कोतवाली थाना पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ कर धमकाने और घर में आग लगाने का प्रयास करने के आरोप में रिमाण्ड पर चल रहे प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल को रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

READ: ताऊ शेखावटी को लोककवि मोहन मण्डेला लोक साहित्य पुरस्कार


कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि उसे भीलवाड़ा जिला कारागार ले जाया गया। वहां जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करके सुरक्षा कारणों से उसे अजमेर जेल शिफ्ट करवा दिया। मालूम हो, पूर्व में भी वर्ष-2012 और 2014 में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के दौरान रामा को अजमेर जेल में ही रखा था।

READ: डिस्कॉम ठेकेदारों की आंख में मिर्ची फेंककर 5 लाख से भरा बैग लूटा

गौरतलब है कि गत माह 21 अक्टूबर को एक युवती ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। जिसमें रामा और उसके साथियों पर छेड़छाड़ और घर में घुसकर पटाखे जलाकर आग लगाने का प्रयास किया। आपत्त्ति जताने पर परिजनों को हथियार से धमकाया। उसे गत दिनों पुलिस ने जोधपुर में एक शादी समारोह के दौरान होटल से धरदबोचा था।

धार्मिक स्थानों पर दानपात्रों से नकदी चोरी

माण्डल कस्बे में शनिवार रात को मेजा मार्ग पर दो अलग-अलग धार्मिक स्थानों से दानपात्र चोरी हो गए। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही धार्मिक स्थानों का मौका मुआयना किया। तलाश करने पर कुछ ही दूरी पर खाली दानपात्र के बक्से मिले। थाना पुलिस के अनुसार मेजा मार्ग पर बत्तीस खम्भों की छतरी पर तथा पास ही रोशन पीर साहब की दरगाह पर लगा दानपात्र चोरी हो गया। लौहे की सांकल से बंधे दोनों ही दानपात्रों को चोर पिछे की तरफ जंगल में ले गए। दानपात्र से नकदी निकाल कर बक्सों को वहीं छोड़ कर गए। बत्तीस खम्भों की छतरी पर लगे दानपात्र को प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर खोला जाता है। वहीं रोशन पीर साहब की दरगाह पर लगे दानपात्र को रविवार को ही खोलना था।