20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में शीतलाष्टमी पर दिनभर बरसा रंग, जमकर खेली होली

रंग गुलाल से होली खेल कर ठंडे व्‍यंजनों का उठाया लुत्‍फ

Google source verification

भीलवाड़ा।

शीतला माता की पूजा के बाद से शहर व जिले में बुधवार को रंग खेलना शुरू हो गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से समाज के भवनों में पूलों के संग होली खेल रहे है। शहर में सुबह से ही बच्चे होली खेलने निकल गए है। इससे पूर्व देर रात से ही शीतला माता की पूजा अर्चना करने के लिए महिलाए सज-धज कर शीतला माता के मंदिर पहुंची। भीड़ अधिक होने से कई महिलाएं सड़क पर बैठकर पूजा की है।
जिलेभर में कई गांवों में शीतला अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मांडलगढ़ उपखंड में बुधवार को अष्टमी का रंगोउत्सव पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बीगोद कस्बे में जुलूस के साथ रंगोउत्सव पर्व मनाया गया। जिसमे बड़ी संख्या में होलियारों ने रंग और गुलाल उड़ाया । जिले के आकोला क्षेत्र के गांवों में बुधवार प्रातः शीतला अष्टमी के त्यौहार पर महिलाएं शीतला माता की पूजा अर्चना की।

रंगों के साथ उठाया ठंडे व्यंजनों का लुत्फ
रंग गुलाल से होली खेल कर पर्व का आनंद लिया। एक दिन पूर्व तैयार पुवा, पापड़ी, पकौड़ी, ओलिया सहित ठंडे व्यंजन ग्रहण किए।