25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लकड़िया भैंरू के स्थान पर मुंडन करने आए लोगों पर मधमुक्खियों का हमला, 60 जने घायल

मुंडन संस्कार कार्यक्रम के दौरान अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र के नांदसी से आए लोगों पर मधुमक्ख्यिों से हमला कर दिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Honey bees attack, 60 injured in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

आगूंचा गांव के पास ही स्थित एक धार्मिक स्थल लकड़िया भैंरू के स्थान पर मुंडन संस्कार कार्यक्रम के दौरान अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र के नांदसी से आए लोगों पर मधुमक्ख्यिों से हमला कर दिया।

हुरडा।

तहसील के आगूंचा गांव के पास ही स्थित एक धार्मिक स्थल लकड़िया भैंरू के स्थान पर मुंडन संस्कार कार्यक्रम के दौरान अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र के नांदसी से आए लोगों पर मधुमक्ख्यिों से हमला कर दिया। जिसमें करीब 60 जने घायल हो गए। जिन्हें आगूंचा चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं कुछ घायलों का मौके पर जाकर प्राथमिक पचार किया गया।

READ: 'हरे कृष्णा, हरे राम' से गूंजा शहर, भजनों पर थिरके विदेशी भक्‍त

जानकारी के अनुसार अजमेर जिले के भिनाय तहसील के नांदसी निवासी भंवर सिंह के मुंडन संस्कार की पारिवारिक रसोई लेकर आगूंचा गांव के पास स्थित लकड़ियां भैंरू के स्थान पहुंचे थे। अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ आए लोगों के लिए रसोई बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान बड़ के पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। मधुमक्ख्यिों के हमले में करीब 60 जने घायल हो गए। सूचना पर आगूंचा चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों का उपचार किया। वहीं गंभीर घायलों को आगूंचा के प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया गया।

READ: नए प्लांट से 45रुपए लीटर में मिलेगी सीएनजी

आइसक्रीम की लारी पर गए युवक की करंट लगने से मौत, 5 दिन बाद गांव पहुंचा शव
बनेडा थाना क्षेत्र के बबराणा से आईसक्रीम की लारी पर मजदूरी के लिए गए युवक की 14 मार्च को मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई। रविवार को युवक का शव गांव में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बबराणा निवासी उदय लाल 18 पुत्र पेमा गाड़री तमिलनाडु के मदुराई में आइसक्रीम की लारी पर मजदूरी करने गया था। जिसकी वहां पर मोबाइल चार्ज लगाते वक्त 14 मार्च को करंट लगने से मौत हो गई। पांच दिन से परिजन उसके शव आने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को जब गांव में शव पहुंचा तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। युवक के परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।