
क्षेत्र के कावलास गांव में सोमवार दोपहर खाली मकान के अंदर बनियान में लिपटा हुआ सात माह का बालक का भू्रण मिला। आसींद थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर भू्रण को दफना दिया। अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
हैड कांस्टेबल नरेश सुखवाल के अनुसार सूचना मिली कि कावलास गांव में बलाइयों का मोहल्ले में मकान बना हुआ है। मकान खाली और मुख्य गेट खुला रहता है। देर रात कोई महिला भू्रण को बनियान में लिपट कर अंदर रखकर चली गई।
दोपहर में गृहस्वामी किसी काम से वहां गए तो मुख्य द्वार के निकट भू्रण पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस ने आसींद चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर दफना दिया।
Published on:
20 Feb 2017 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
