
वार्ड का यह कैसा हाल: समस्याओं का अम्बार, जिम्मेदार अनजान
शहर में आजादनगर इलाके के वार्ड नंबर 22 में रविवार को राजस्थान पत्रिका की ओर से मेरा शहर, मेरा मुद्दा कार्यक्रम हुआ। वार्डवासियों ने खुलकर अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। इनमें वार्ड में सफाई प्रमुख मुद्दे के रूप में उभरी। नालों के कचरे से अटने, अपार्टमेंट के बाहर कचरे के लिए कंटेनर नहीं होने, प्रमुख मार्गों पर रोड लाइट नहीं होने तथा बच्चों के लिए खेल मैदान नहीं होने पर पार्क को ही मैदान बनाने जैसे मुद्दों पर खुलकर बात हुई। लोगोंं का कहना था कि रोड लाइट के अभाव में समाजकंटकों का इलाके में डेरा रहता है।
क्षेत्रवासियों का कहना था कि सीवरेज और गैस पाइप डालने के लिए सड़कें खोद दी गई। इनकी मरम्मत में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जगह-जगह बड़े गड्ढे हो रहे हैं। बारिश में इन गड्ढों में पानी भरने और दुर्घटना का अंदेशा रहेगा। लोगों का कहना था कि चुनावी साल होने के बाद भी वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। राधेश्याम अजमेरा, सुरेश खाब्या, देवालाल शर्मा, कन्हैयालाल बाघेला, नरेश अग्रवाल, कुलदीप कोठारी, मनोज गर्ग, रामेश्वरलाल समेत कई जनों ने समस्याएं रखी।
....
वार्ड की प्रमुख समस्याएं
- इलाके में खेल मैदान नहीं है।
- ऑटो टीपर आते हैं, फ्लैट वाले उतर कर आते, उतने में गाड़ी रवाना हो जाती है।
- सफाईकर्मी नालियों की सफाई पर ध्यान देते, नाले क्षतिग्रस्त और कचरे अटे।
- वार्ड में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है। भूमि आवंटित है लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। - क्षेत्र में मेडिकल हब के लिए जमीन का आवंटन हो चुका लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ।
- मेडिकल हब की जमीन पर झांड-झंझाड़ उगे, जहां जीव-जंतुओं ने ठिकाना बनाया।
- पार्क में बने स्नानघर क्षतिग्रस्त, जरूरत पर आती है दिक्कत।
-वार्ड विकास के लिए नगर परिषद और नगर विकास न्यास के चक्कर लगाने की मजबूरी।
- महाप्रज्ञ सर्कल दुर्दशा का शिकार।
यह हो सकता समाधान
- नगर विकास न्यास खेल मैदान के लिए अलग से जमीन आवंटित करें।
- नालों की सफाई के लिए समय पर टेंडर हो। दमकल की सहायता से प्रेशर से पानी डालकर साफ करवाया जाए।
- सरकारी अस्पताल के लिए आवंटित जमीन पर काम शुरू हो।
- फ्लैट में रह रहे लोगों के लिए एक जगह कचरा संग्रहण के लिए कंटेनर रखे जाने की जरूरत।
- मुख्य मार्ग पर पर्याप्त रोड लाइट लगाने के साथ मार्ग में बैठने के लिए सड़क किनारे सीमेंट की ब्रेंच लगाई जाए।
.....
क्षेत्रवासी बोले
-क्षेत्र में स्वास्तिक से लेकर पन्नाधाय सर्कल पर काफी रोड लाइट खराब है। अंधेरा रहता है। सफाईकर्मी नालियों की ही सफाई करते हैं। नालों के लिए भी परिषद टेंडर करवाए।
- मनोज पालीवाल
-क्षेत्र में पार्क को बच्चों ने खेल मैदान बना रखा है। मैदान अलग से आवंटित हो। इलाके में रात होते ही अंधेरा हो जाता है। रोड लाइट लगाने के लिए ना न्यास ध्यान देता और ना ही परिषद।
- मधु श्रोत्रिय
-पार्क में बना स्नानघर क्षतिग्रस्त है। जरूरत होने पर परेशानी होती है। इसकी मरम्मत की आवश्यकता है। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
- प्रेमी देवी शर्मा
-रोड लाइट से लेकर नालों की सफाई जैसी समस्याओं को लेकर न्यास और परिषद में प्रार्थना पत्र दे रखा है। वार्ड का विकास पर पूरा जोर है। समय-समय पर लोगों की समस्याओं को जानते है। - अनुराग गगरानी, पार्षद प्रतिनिधि
-सीवरेज और गैस लाइन डालने के बाद सड़कों की हालत खराब है। कहीं ऊंची और कहीं नीची सड़क है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मानसून पर मरम्मत की जरूरत है। नहीं तो बात में परेशानी आएगी। - कृष्णकुमार व्यास
-चालीस फीट सड़क के अनुपात में रोड लाइट लगाई जाए। सड़क के दोनों ओर सीसी कराई जाए। हर परिवार घर के बाहर एक पेड़ लगाए तो वार्ड को हराभरा किया जा सकता है। डिस्पेंसरी खोलने की बहुत जरूरत है।
- सरल तम्बोली
Published on:
19 Jun 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
