8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैल्डिंग सिलेंडरों से भरे कंटेनर में भीषण आग, अजमेर हाइवे धमाकों से दहला, मची अफरा-तफरी

भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर रायसिंगपुरा ओवरब्रिज के निकट गुरुवार दोपहर वैल्डिंग सिलेंडरों से भरे कंटेनर में आग लग गई। आग लगने से एक के बाद एक सिलेंडरों में धमाके होने से हाइवे दहल उठा।

2 min read
Google source verification
fire in a container

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर रायसिंगपुरा ओवरब्रिज के निकट गुरुवार दोपहर वैल्डिंग सिलेंडरों से भरे कंटेनर में आग लग गई। आग लगने से एक के बाद एक सिलेंडरों में धमाके होने से हाइवे दहल उठा। वाहनों में सवार लोग व राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान हाइवे पर आवाजाही रोक दी गई। इससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। भीलवाड़ा से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गुडगांव से महाराष्ट्र के वापी जा रहा था कंटेनर

पुलिस के अनुसार वैल्डिंग सिलेंडरों से भरा कंटेनर गुडगांव से महाराष्ट्र के वापी जा रहा था। भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग से कंटेनर के निकलते वक्त रायसिंगपुरा के निकट एक टायर में आग लग गई। उसके बाद टायर फटने से कंटेनर ने आग पकड़ ली। पलभर में कंटेनर आग की लपटों से घिर गया। चालक चन्द्र शेखर प्रजापत व मौके पर मदद के लिए आए लोग माजरा समझ पाते इससे पहले कंटेनर में रखे सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए।

सहम उठे लोग

बचाव में आए लोग भाग छूटे। करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक सिलेंडर के क्षतिग्रस्त हिस्से गिरते नजर आए। इससे से खेतों व ढाबों पर मौजूद लोग भी सहम उठे। भीलवाड़ा से पहुंची दमकलों व मांडल पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे मशक्कत के बाद आग व विस्फोट पर काबू पा लिया।

वाहनों की लगी लम्बी कतार

घटना में निकट पम्प पर कार्यरत पुणे निवासी उत्तम खुटाले (25 ) को आंशिक चोंट आई। इस दौरान आवागमन बाधित रहा। वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। आग से पूरा कंटेनर जल गया। कंटेनर में छह वैल्डिंग गैस सिलेंडर थे। इनमें चार फट गए। कंटेनर में वैल्डिंग का अन्य सामान भी भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें : कार-वैन में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला, हाईवे पर मची अफरा-तफरी