
Ignoring the orders of Education Minister: Obscene act with teacher in school, removed from nodal post
सरकारी स्कूलों में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेशों की पालना नहीं हो रही। शिक्षा के मंदिरों में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने के बजाए अश्लीलता की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक शिक्षिका ने रायपुर राबाउमावि के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाया हैं।
शिक्षिका की लिखित शिकायत
पीड़ित शिक्षिका ने रायपुर के सीबीईओ नवरतन दाधीच को लिखित शिकायत दी। इसमें आरोप है कि प्रिंसिपल रामनिवास लंबे समय से गंदी हरकतें कर रहा था। शिक्षिका रोज़ाना परेशान रही। यहां तक कि प्रिंसिपल का शिक्षिका के कमरे तक आना भी सामने आया। शिक्षिका का आरोप है कि प्रिंसिपल लंबे समय से परेशान कर रहा था। अश्लील हरकतें ओर कमरे तक आने की कोशिश की। शिकायत पर सीबीईओ ने इसे डीईओ समग्र शिक्षा भीलवाड़ा को भेजा। डीईओ अरूणा गारू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। प्रिंसिपल रामनिवास को नोडल पद से हटाने के आदेश दिए। जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक डॉ. कल्पना शर्मा को सौंपी है। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गत दिनों भीलवाड़ा दौरे के दौरान सरकारी विद्यालयों में अनुशासन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, रायपुर जैसे मामले यह दर्शाते हैं कि नीचे स्तर पर आदेशों की पालना नहीं हो रही है।
Published on:
03 Sept 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
