14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटके मामलों को मंजूरी से अवैध निर्माण को शह, परनामी के बयान के बाद बढ़े अतिक्रमण…

न नियम कानून का ध्यान न कोई स्वीकृति। जहां मर्जी पड़े, वहां निर्माण कर लिया। पिछले कुछ समय से शहर के नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण की बाढ़

3 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news,  Illegal construction in bhilwara, Latest news in bhilwara, bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

आजाद चौक क्षेत्र में बन रहे अवैध कॉम्पलेक्स

भीलवाड़ा।

न नियम कानून का ध्यान न कोई स्वीकृति। जहां मर्जी पड़े, वहां निर्माण कर लिया। पिछले कुछ समय से शहर के नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई है। लगता है- जिम्मेदार महकमों से इन्हें मौन स्वीकृति मिली है। पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के अवैध निर्माण सम्बंधी बयान के बाद एेसे मामले बढ़े हैं। लम्बे समय से अटके मामलों में नगर परिषद व नगर विकास न्यास धड़ल्ले से स्वीकृति जारी कर रहे हैं जबकि पहले इनको नियमों के विपरीत बताकर स्वीकृति नही दी जा रही थी।

READ: कार की टक्कर से मोपेड सवार की टूटी सांस

शहर में अवैध निर्माण को लेकर परिषद व न्यास ने करीब 240 जनों को नोटिस जारी किए लेकिन इसे खानापूर्ति ही माना जा रहा है। बीच बाजार बिना नक्शा पास अवैध कॉम्पलेक्स बन रहे हैं। चौंकाने वाली बात कि अवैध निर्माणकर्ता सेनेट्री गली को भी नहीं छोड़ रहे हैं। परिषद ने अवैध निर्माण पर 150 से ज्यादा नोटिस दिए। इनमें कुछ ने ही जवाब दिया।

READ: भंसाली, दीपिका,शाहिद व रणवीर सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


विरोध के बावजूद दे दी हरी झंडी...
कृष्णानगर में 25 वर्ष पूर्व बेची जमीनों को दोबारा बेचने और कई रजिस्ट्री होने में भी भाजपा के साथ ही प्रशासन व यूआईटी ने चुप्पी साधे रखी। वस्त्रनगरी में पहले से ट्रांसपोर्ट नगर है। फिर भी विजयाराजे सिंधिया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना को लेकर पार्टी के अंदर से लेकर कांग्रेस तक में विरोध था, पर सरकार ने इसे योजना हरी झंडी दे दी। पथिक नगर में कुवाड़ा रोड पर बहुमंजिला कॉम्पलेक्स के बाहर गार्डन बनाकर बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा पांच माह पूर्व न्यास ने तोड़ा था।

अब यहां वापस कब्जा हो गया। पांसल रोड पर लोगों ने अवैध रूप से कॉलोनी काट दी। ये लोगों की शिकायतों ने विरोध पकड़ा और यूआईटी को मजबूरन कॉलोनी में सड़क तोडऩी पड़ी। पांसल, आटूण, हमीरगढ़, हलेड व आरजिया रोड क्षेत्र में कई कॉलोनी यूआईटी की मंजूरी के बिना कट गई और लोगों की शिकायतें न्यास की फाइलों में दबकर रह गई।

उपसभापति बोले, कौन रोकेगा अवैध निर्माण
परिषद के उपसभापति मुकेश शर्मा भी मानते हैं कि अवैध निर्माण की बाढ़ है। उन्होंने गायत्री आश्रम के सामने, महाराणा टॉकीज, बाहेतियों की बगीची, राजेंद्र मार्ग रोड पर अवैध निर्माण की शिकायत की है। इसमें उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाने को लेकर आयुक्त को पत्र लिखा था। इसी तरह बाबाधाम के पास भी नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।


अब भू उपयोग बदला, चुनाव में विरोध था...
चित्तौड़ रोड पर बंद डालडा मिल (राजस्थान वनस्पति प्रॉ. लि.) के भूउपयोग परिवर्तन की फाइल पास की। नगरीय विकास विभाग के निर्देश के बाद न्यास ने उसे आवासीय-व्यावसायिक मंजूरी दी। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसकी खरीद और भू उपयोग परिवर्तन का विरोध किया था। अब यह जमीन नई दिल्ली की एक कम्पनी के नाम रिवर्ट बैक हो गई।

पहले किया मना, अब दे दी मंजूरी...
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी के पिता के आजाद चौक क्षेत्र में बन रहे काम्पलेक्स में अवैध निर्माण मानते परिषद ने कई नोटिस दिए। जुलाई में नियमों का हवाला देते हुए यहां निर्माण कार्य के नियमन से इनकार किया था, पर ३ माह बाद ही स्थानीय निकाय ने आदेश बदलकर निर्माण के नियमन की स्वीकृति दे दी। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी लगाई गई है।


पूरा वार्ड आया आगे
शहर के वार्ड नंबर 27 में माणिक्यनगर चौराहे पर रोड पर अवैध निर्माण हो रहा है। पुराने मकान को ध्वस्त कर दिया। इसमें मौके पर बिना स्वीकृति बेसमेंट खोद दिया। इसके खिलाफ वार्ड के लोग आए। उन्होंने परिषद को ज्ञापन देकर निर्माण रोकने की मांग की।


यूआईटी में 85 शिकायतें
कुछ दिन में यूआईटी को अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों को लेकर 85 शिकायतें मिल चुकी है। इनमें 60 अतिक्रमियों को नोटिस जारी किया गया। 11 दुकानें सील की गई। एक वाहन शोरूम समेत दो शोरूम सील किए गए। इसी प्रकार दो मल्टी स्टोरी के बेसमेंट सील किए गए।

मास्टर प्लान के विरुद्ध काम रुकवाए
अवैध कब्जों व अतिक्रमण की करीब 80 शिकायतें मिली है। इन पर प्रभावी कार्रवाई हुई है। मल्टीस्टोरी एवं व्यवसायिक कॉम्पलेक्सों में निर्माण रूकवाए हैं। मास्टर प्लान के विरूद्ध निर्माण कार्य रोके जा रहे हैं।
आशीष कुमार शर्मा, सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा

किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे...
शहर में अवैध निर्माण पर तीन बार नोटिस देते हैं। इसके बाद भी स्वीकृति नहीं लेने पर काम सीज कर देते हैं। अब अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जनता ने सभापति चुना है। यदि सच बोलकर काम करेंगे तो कई लोगों को परेशानी भी होगी।
ललिता समदानी, सभापति नगर परिषद, भीलवाड़ा