
Illegal gravel business in bhilwara
मांडलगढ़, बीगोद।
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद जिले में चल रहे अवैध बजरी के कारोबार में अब पुलिस जागी है। मांडलगढ़ व बीगोद थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह सड़कों पर उतरकर अवैध रूप से ट्रेक्टर सहित बजरी ले जा रहे 20 वाहनों को जब्त किया। इसमें 15 मांडलगढ़ और 3 बीगोद पुलिस ने पकड़े हैं।
इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 22 मई को ही '15 मिनट, 15 किमी और बजरी के 30 ट्रेक्टर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। अगले दिन '75 फीसदी बजरी जा रही प्रदेश से बाहर शीर्षक से समाचार प्रकाशन किया। इसमें बताया था कि मंगरोप, मांडलगढ़, हमीरगढ़ आदि जगह बजरी का अवैध कारोबार चल रहा है। इसमें मांडलगढ़ पुलिस चेती और कार्रवाई की है।
मांडलगढ़ कस्बे के सर्किट हाउस सर्किल, राष्ट्रीय राजमार्ग 758 बाईपास एवं गोपालपुरा टोल नाका जहाजपुर रोड से गुरुवार सुबह 4 बजे से मांडलगढ़ पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ शुरू की। इसमें 17 वाहन बजरी परिवहन करते हुए जब्त कर माइनिंग विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बुलाया।
थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक रघुवीर सिंह हैड कांस्टेबल नाथू सिंह ने मय जाब्ता अवैध बजरी परिवहन करते हुए 15 ट्रैक्टर एवं 10 ट्रक दो सहित कुल 17 वाहन माइनिंग एक्ट के तहत जप्त कर बिजौलियां माइनिंग अधिकारियों को सूचित कर मौके पर बुलवाया। इस पर माइनिंग अधिकारी शिवांग एवं दिलीप सुथार ने थाने में पहुंचकर कार्रवाई शुरू की है।
इधर, गुरुवार देर रात बड़लियास के निकट बीगोद थाना पुलिस औ खान विभाग ने कार्रवाई कर बजरी से भरे तीन ट्रेलर जब्त किए।
Published on:
25 May 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
