19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर रहे थे बनास नदी का सीना छलनी, टीम को देख भागे अवैध खननकर्ता

खनिज विभाग की टीम नेबनास नदी में दबिश देकर बजरी दोहन करते पाए जाने पर एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Illegal gravel mining in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

खनिज विभाग कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया फरार हो गए।

बीगोद।

खनिज विभाग की टीम ने रविवार को बनास नदी में दबिश देकर बजरी दोहन करते पाए जाने पर एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त किया। खनिज विभाग कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया फरार हो गए।

READ: एक सुर में बोला सर्वसमाज-भीलवाड़ा बंद का भ्रामक प्रचार, हम समर्थन में नहीं

भीलवाड़ा खनिज विभाग खनिज कार्यदेशक ऋतु नाथ एवं बिजौलियां फोरमैन शिवांग विट्रो ने नाहरगढ़ से जेसीबी मशीन को तथा बनास नदी में बजरी भर के ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। खनिज विभाग कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया फरार हो गए।

दिनरात कर रहे हैं अवैध खनन
क्षेत्र में दिन रात बजरी का अवैध खनन हो रह है। जेसीबी मशीनों से बनास नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रकों में बजरी भरकर जिले सहित अन्य जगहों पर भेजी जा रही है। बजरी खनन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से बजरी खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद है।

READ: हवालात में महिला बैरक से खिड़की तोड़कर भागा बंदी, थाना प्रभारी लाइन हाजिर, संतरी निलंबित

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

माण्डल. भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर शाहपुरा तिराहे के निकट रविवार रात को पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माण्डल थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।

READ: आदर्श पीएचसी का उद्घाटन कर गए विधायक, बाद में भाजपा नेताओं ने दोबारा रस्म निभाई


सहायक उपनिरीक्षक साबिर मोहम्मद ने बताया कि अजमेर ? जिले के बंथली निवासी गोपाल जाट (55) व बोराड़ा निवासी संग्राम जाट (50) मोटरसाइकिल से अजमेर से भीलवाड़ा की ओर आ रहे थे। शाहपुरा तिराहे के निकट भीलवाड़ा की ओर से आ रहे पिकअप चालक ने चपेट में ले लिया। इससे दुपहिया वाहन सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनको 108 एम्बुलेंस से एमजीएच ले जाया गया। जहां गोपाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि संग्राम को भर्ती कर लिया गया।