
Illegal gravel mining in bhilwara
बदनोर।
शम्भूगढ़ थाना क्षेत्र में खारी नदी में बजरी खनन को लेकर रविवार रात गरवर व मुरायला गांव के लोगों में टकराव हो गया। एक गांव के लोग खनन रोकने गए तो कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इसमें 10 जने घायल हो गए। कार्रवाई की मांग लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने शम्भूगढ़ थाने पर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने हमले का मामला दर्ज कर पूर्व थानेदार भोलूसिंह व उसके भाई महावीर सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि गरवर व मुरायला से खारी नदी गुजर रही है। चार दिन पूर्व मुरायला इलाके से गरवर के लोगों को बजरी के ट्रैक्टर ले जाते मुरायला के लोगों ने घेर लिया।
एक ट्रैक्टर व दो एक्सक्वेटर मशीन पुलिस ने जब्त की। गरवर के लोग मुरायला से रंजिश रखने लगे। रविवार रात पुन: गरवर के लोग खनन करने मुरायला सरहद गए। भनक लगते ही मुरायला के लोग विरोध करने नदी पर पहुंचे और खनन कर रहे लोगों पर ग्रामीणों ने लाठियों से हमला कर दिया। इसमें मुरायला के 10 जने लहूलुहान हो गए।
इस दौरान टै्रक्टर व एक्सक्वेटर मशीन चालक भाग छूटे। हमले में जीवराज, भंवरलाल, लालाराम , भैरूलाल, नानू , देवा, ब्रह्मालाल , सांवरसिंह, भंवरलाल, किशनसिंह घायल हो गए, जिन्हेंं गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात पुलिस पहुंची। इस बीच कार्रवाई को लेकर मुरायला के लोग सोमवार शम्भूगढ़ थाने पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया।
Published on:
05 Jun 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
