
Illegal gravel mining in bhilwara
भीलवाड़ा।
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद शहरी क्षेत्र में ठेकेदार निर्माण कार्यों में बजरी इस्तेमाल करने से नहीं रुक रहे हैं। शहर के बाहरी हिस्सों में लाखों का ठेका उठाने वाले ठेकेदार धडल्ले से निर्माण कार्य करा रहे हैं। निर्माण स्थल को बजरी के ढेर से पाटे हुए हैं।
छोटी हरणी स्थित मुख्यमंत्री जनआवास योजना में दिन-रात काम चल रहा है और यहां बजरी के ढेर लगे हैं।
नगर विकास न्यास पेराफरी एवं शहरी क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपए के निर्माण करा रही है। न्यास का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट के नदियों से बजरी दोहन पर रोक के बाद अधिकांश निर्माण कार्य बंद हो गए। न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल व सचिव आशीष शर्मा ने निर्माण क्षेत्र में बजरी इस्तेमाल न हो, इसके लिए ठेकेदारों के साथ अभियंताओं को पाबंद किया। शहर के मध्य निर्माण कार्य लगभग बंद हैैं, लेकिन बाहरी हिस्सों में निर्माण जारी है।
सरकार व न्यास की सबसे बड़ी मुख्यमंत्री जन आवास योजना में निर्माण कार्य रोक के बावजूद जारी है। करोड़ों की लागत से आवासीय कॉलोनी में बहुमंजिला इमारतें बन रही है। यहां बजरी का भारी स्टॉक है और रोजाना डम्पर व टे्रक्टर खाली हो रहे है। सम्बन्धित अभियंता व ठेकेदार भी आला अधिकारियों को गुमराह करते हुए यहां निर्माण कार्य बजरी पर रोक होने से बंद होने की बात कह रहे है, लेकिन यहां के हालात विपरीत है। दूसरी तरफ ठेकेदारों का कहना है कि उनका लाखों रुपया निर्माण कार्य में अटका है। समय पर कार्य नहीं हुआ तो उन्हें पेनल्टी झेलनी पड़ेगी, वे बजरी का पुराना स्टॉक काम में ले रहे है।
अवैध बजरी से भरे दो वाहन जब्त
बड़लियास. क्षेत्र में बीती रात गश्त के दौरान बड़लियास पुलिस ने प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो डम्पर अवैध बजरी से ओवर लोड भरे जप्त किए और उन्हें जगह के अभाव में बड़लियास बस स्टैण्ड पर ही खड़े करवाए।
दिन में ट्रेक्टर व डम्पर पकड़े, रात को फिर खनन शुरू
मगरोपगेन्दलिया. मगरोप थाना पुलिस व खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को बजरी के ७ ट्रेक्टर व पांच डम्पर पकड़े। टीम ने बनास नदी स्थित किनारे गांव गेन्दलिया, रेण, खाती खेडा सियार पीपली आमा रेणवास, सोलंकियो का खेड़ा सहित दर्जन भर गांवों में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की। मंगरोप थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि सात ट्रेक्टर -ट्रॉली व पांच बजरी डम्परों को जब्त किया गया। उधर खनिज विभाग की टीम ने भी कार्रवाई की। गेन्दलिया क्षेत्र में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कम्प मच गया। हालांकि नदी में शाम को फिर से बजरी दोहन शुरू हो गया।
Published on:
18 Jul 2018 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
