
pigtail outbreak trees in bhilwara
मांडलगढ़।
गेणोली व लाडपुरा के संरक्षित वन क्षेत्र में इन दिनों पेड़ों में विशेष प्रकार की लटों का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ये लटें फिलहाल अरंडी के पेड़ पर है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इसके रोकथाम का समय रहते उपाय नहीं किया गया तो ये खेतों में खड़ी फसलों व पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इस बारे में ऊपरमाल वन सुरक्षा महासंघ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी एवं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को ज्ञापन देकर लटों के खात्मे के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
वन सुरक्षा महासंघ अध्यक्ष जोशी ने बताया कि इस वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में विशेष प्रकार की लटों का प्रकोप है। वनस्पति विशेषज्ञों के अनुसार ये अरंडी की सेमिलूपर नामक प्रजाति की लट है। इस पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो यह बचे हुए वनक्षेत्र, खेतों, पशु पक्षियों और मानव जीवन को भी नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने लट के प्रकोप से रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
शिक्षकों की कमी, बांगड़ स्कूल में नहीं गए विद्यार्थी
रायपुर.बांगड ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों के कमी के चलते मंगलवार को भी अध्यनरत छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं गए। इधर, अभिभावकों को अध्यापकों के पद रिक्त होने से बच्चों की भविष्य की चिन्ता सता रही है। मंगलवार को भी स्कूल समय तक किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने मौके पर जाकर समाधान की पहल नहीं की, जिससे विद्यार्थियों व अभिभावकों में नाराजगी है। संस्था प्रधान महेशचन्द्र यादव ने अभिभावकों से कहा कि वर्तमान कार्यरत शिक्षकों के द्वारा हम शिक्षण कार्य पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिला अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति नही हो तब तक वैकल्पिक व्यवस्था में नियुक्त कर दिया जाएगा।
Published on:
18 Jul 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
