25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय रहते इन्हें नहीं रोका गया तो खेतों में खड़ी फसलों का कर जाएगी चट व पशु पक्षियों को भी पहुंचा सकती है नुकसान

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
pigtail outbreak trees in bhilwara

pigtail outbreak trees in bhilwara

मांडलगढ़।

गेणोली व लाडपुरा के संरक्षित वन क्षेत्र में इन दिनों पेड़ों में विशेष प्रकार की लटों का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ये लटें फिलहाल अरंडी के पेड़ पर है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इसके रोकथाम का समय रहते उपाय नहीं किया गया तो ये खेतों में खड़ी फसलों व पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इस बारे में ऊपरमाल वन सुरक्षा महासंघ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी एवं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को ज्ञापन देकर लटों के खात्मे के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

READ: महिला ने फाेन कर बुलाया, हाइवे पर हुर्इ मुलाकात, रात हो जाने से दोनों धर्मशाला में ठहर गए आैर फिर...


वन सुरक्षा महासंघ अध्यक्ष जोशी ने बताया कि इस वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में विशेष प्रकार की लटों का प्रकोप है। वनस्पति विशेषज्ञों के अनुसार ये अरंडी की सेमिलूपर नामक प्रजाति की लट है। इस पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो यह बचे हुए वनक्षेत्र, खेतों, पशु पक्षियों और मानव जीवन को भी नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने लट के प्रकोप से रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

READ: बारिश से बिगड़े हालात, कहीं थाने की छत गिरी तो कही टूटी तालाब की जर्जर पाल, कच्चा मकान ढहा


शिक्षकों की कमी, बांगड़ स्कूल में नहीं गए विद्यार्थी
रायपुर.बांगड ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों के कमी के चलते मंगलवार को भी अध्यनरत छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं गए। इधर, अभिभावकों को अध्यापकों के पद रिक्त होने से बच्चों की भविष्य की चिन्ता सता रही है। मंगलवार को भी स्कूल समय तक किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने मौके पर जाकर समाधान की पहल नहीं की, जिससे विद्यार्थियों व अभिभावकों में नाराजगी है। संस्था प्रधान महेशचन्द्र यादव ने अभिभावकों से कहा कि वर्तमान कार्यरत शिक्षकों के द्वारा हम शिक्षण कार्य पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिला अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति नही हो तब तक वैकल्पिक व्यवस्था में नियुक्त कर दिया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग