
transporters warned flywheel in bhilwara
भीलवाड़ा।
ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के आह्वान पर आगामी 20 जुलाई से शुरू होने वाली राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूनियन कार्यालय में हुई।
एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वबंधुसिंह राठौड़ ने बताया कि हड़ताल में थोक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व ट्रेलर यूनियन को भी सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने की अपील की जाएगी। इसके अलावा संघर्ष समिति का गठन भी किया जाएगा।
राठौड़ ने यह भी बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से एलपीजी, मेडिकल व सब्जी को बाहर रखा जाएगा। हड़ताल के तहत ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस की प्रमुख मांग यह है कि नई कर प्रणाली में ट्रांसपोर्टर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ट्रांसपोर्टर्स एक की बजाय 6-6 अलग-अलग टैक्स चुकाने पर मजबूर हैं।
बास्केटबॉल खिलाड़ी कशिश के स्वागत में पहुंचे विभिन्न संगठन
भीलवाड़ा. फ्र ांस के पेरिस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्कूली बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में कांवाखेड़ा खेल मैदान की कशिश सोनी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। कशिश के स्वदेश लौटने के बाद सोमवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खेल संगठन, भाजपा विधि प्रकोष्ठ की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। कांवाखेड़ा खेल मैदान पर शाम को पार्षद मंजू पोखरणा की अगुवाई के नेतृत्व में खिलाडि़यों ने जोरदार स्वागत किया। बास्केटबॉल कोच विजय बाबेल ने बताया कि कांवाखेड़ा खेल मैदान हमेशा से ही देश को अच्छे खिलाड़ी देता आ रहा है।
छात्र व शिक्षकों का किया सम्मान
गंगापुर. भारत विकास परिषद् गंगापुर द्वारा सोमवार को संस्कार प्रकल्प के तहत गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन का प्रथम कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। प्रान्तीय संगठन मंत्री संदीप बाल्दी ने शाखा के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। लक्ष्मीलाल उपाध्याय ने गुरू की महत्ता व गुरू का छात्र के सम्बन्ध में जानकारी दी। शाखाध्यक्ष तुषार अग्रवाल ने स्वच्छता,नशामुक्ति व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में संस्था प्रधान आशा लढ़ा, नवरतन हिरण, आनन्दीलाल हिरण आदि ने विचार व्यक्त किए। शाखा द्वारा परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 12 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व कापियां व 16 गुरूजनों को तिलक लगाकर उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार सेवानिवृत शिक्षक राधेश्याम चेचाणी व लक्ष्मीलाल उपाध्याय को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Published on:
17 Jul 2018 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
