
भीलवाड़ा में बनास नदी में हो रहा अवैैैैध बजरी खनन
भीलवाड़ा।
अवैध खनन रोकने में खान विभाग के अधिकारी भी बचने लगे हैं। हाल यह है कि विभाग ने एक विजिलेंस टीम बना रखी है, जिसमें मुख्य अधीक्षण खनि अभियंता (विजिलेंस)भी हैं लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। खास बात है कि कार्रवाई के लिए जाने वाली खान विभाग की टीम पर भी खनन माफिया हमला करने से नहीं कतराते।
अधिकांश मामलों में हमलावर खनन माफिया ट्रेक्टर या अन्य वाहन छुड़ा कर ले जाते हैं। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण संरक्षण के खतरे को देखते बजरी दोहन पर रोक लगा दी। अभी भी कोठारी, बनास, मानसी, खारी व अन्य नदी में अवैध रूप से बजरी दोहन हो रहा है। उन्हें इस बात का भी डर रहता है कि वे कार्रवाई करने जाए और हमला नहीं कर दे।
आखिर पुलिस क्यों लगा देती है एफआर
खान विभाग के अधिकारियों पर दो साल में एक दर्जन से अधिक हमले की घटनाएं हुई है। स्थिति यह है कि पुलिस थानों में मुकदमे भी दर्ज हुए पर कुछ मामलों में पुलिस ने एफआर भी लगा दी। इसमें सहाड़ा क्षेत्र का एक मामला भी है। सवाल यह है कि जब सरकारी अधिकारी खुद मुकदमा दर्ज कराते हैं। इसके बावजूद भी पुलिस मामले में एफआर लगाकर खत्म कर देती है।
खनि अभियंता ने की थी कार्रवाई नहीं रुका खनन
शहर के पास समोडी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही चिनाई पत्थर की खदानों पर खनि अभियंता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई थी। यहां पर खनि अभियंता के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस ने इसमें भी एफआर लगा दी। यहां अभी भी कुछ माइंसों में अवैध रूप से खनन हो रहा है।
यहां हुए हमले
एरु नदी में अवैध खनन रोकने गई टीम पर 22 मई 2015 को माफियाओं ने हमला कर दिया। सहायक खनिज अभियंता राकेश मेघवाल, फोरमेन देशराज मीणा घायल हुए। वाहन छुड़ा ले गए। यहां स्टोन भी खनन कर रहे थे।
सुवाणा बाइपास पर कोठारी नदी में बजरी का अवैध दोहन रोकने गई टीम पर 21 नवंबर को हमला हुआ। माइंस फोरमेन अशोक वर्मा के नेतृत्व में टीम पर हमला कर वाहन में तोडफ़ोड़ की और ट्रेक्टर छुड़ा ले गए।
14 नवंबर की रात कोटड़ी क्षेत्र मे झाड़ोल से जेतपुरा के मध्य अवैध रूप से लाल बजरी दोहन हो रहा था। यहां जांच करने गई टीम पर खनन माफियाओं पर हमला किया। इसमें खनिज विभाग की टीम के कुछ लोग घायल भी हो गए।
Published on:
24 Nov 2017 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
