25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लाइसेंस पर दो शराब की दुकान, परेशान परिवारों ने घर छोड़ा, प्रशासन ने की सीज

आबकारी विभाग व उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही शराब की दुकान को सीज किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Illegally seized liquor store in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

एक ही लाइसेंस से शराब की दो दुकान संचालित करने के मामले में आबकारी विभाग व उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही शराब की दुकान को सीज किया।

शाहपुरा।

एक ही लाइसेंस से शराब की दो दुकान संचालित करने के मामले में आबकारी विभाग व उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही शराब की दुकान को सीज किया। दुकान सीज करने की कार्रवाई को लेकर उपखण्ड अधिकारी व आबकारी निरीक्षक आपस में उलझ गए। आबकारी अधिकारी व आबकारी कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद आबकारी निरीक्षक ने दुकान को सीज किया।

READ: पेचकस मांगने के बहाने आया युवक, गहने छीनने लगा तो महिला ने किया मुकाबला, जख्मी होने पर भी नहीं छोड़े जेवर

वार्ड 11 में चल रही शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के लोगों ने ज्ञापन दिया। वहीं दूसरी ओर उपखण्ड अधिकारी को शिकायत मिली की कि वार्ड 11 में आवंटित शराब की दुकान में संचालक वार्ड 22 में शराब की दुकान संचालित कर रहा है। इस पर उपखण्ड अधिकारी खेमाराम यादव ने संज्ञान लेते हुए अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान पर छापे की कार्रवाई करने पहुंचे। अधिकारी को देखकर संचालक भाग गया। एसडीएम यादव ने आबकारी निरीक्षक अनुराधा शर्मा को संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर दुकान सीज करने के निर्देश दिए। आबकारी निरीक्षक ने दुकान बंद करने का अधिकार नगर पालिका का बताते हुए दुकान सीज करने से मना कर दिया।

READ: दबंगों ने रोकी दलित की बिंदौली, आठ जने अब भुगतेंगे छह माह की सजा, दो—दो हजार जुर्माना

इस बात को लेकर एसडीएम व आबकारी निरीक्षक उलझ गए। आबकारी निरीक्षक कार्रवाई करने की बजाय वहां से चली गई। इस पर एसडीएम ने जिला आबकारी अधिकारी जगदीश प्रसाद रंगा व आबकारी कमिश्नर को अवगत कराया। आबकारी अधिकारी के निर्देश के बाद आबकारी निरीक्षक मौके पर आई दुकान को सीज किया।

इससे पूर्व आबकारी विभाग की ओर से वार्ड 11 के विवादित क्षेत्र में शराब का ठेका आवंटित करने के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। नसीम बानू, हसीना बानू, आशिफ रंगरेज, अब्दुल रईस शेख ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रमेश मारू एवं कांग्रेस नेता पार्षद हाजी सद्दीक पठान की अगुवाई में उपखण्ड अधिकारी खेमाराम यादव को ज्ञापन सौंप कर आबादी क्षेत्र खोले गए शराब के ठेके को बंद करने की मांग की।


ठेके से परेशान परिवारों ने घर छोड़ा
वार्ड 11 में शराब के ठेके से परेशान आसपास के पार्षद हाजी सद्दीक पठान, ईरफान मो., कमरूदीन रंगरेज, मो. रफीक शेख, गफ्फार कुरेशी, हकीम मिस्त्री, सत्तार मो. मंसूरी आदि ने अपने मकान खाली कर दूसरे स्थान पर चले गए।