24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैनधर्म में है तप का महत्व

मुनि पारस कुमार का 48 वां तप, पारणा आज

2 min read
Google source verification
जैनधर्म में है तप का महत्व

जैनधर्म में है तप का महत्व

भीलवाड़ा।
त्यौहारों पर बनने वाली मिठाई-पकवानों की महक मन को ललचा देती है। ऐसे में जैन साधु साध्वियों द्वारा चातुर्मास काल में निराहार रहकर तप करना किसी आश्चर्य से कम नहीं। अपनी जीभ को वश में करना इतना भी सरल नहीं होता और फिर आठ दिन, पंद्रह दिन और कोई-कोई तो तीस दिन से भी आगे तप कर निराहार रहकर तप कर रहे है। जैनधर्म में सदा से तप का बहुत महत्व है। छोटे बड़े हर उम्र के श्रावक आत्म निर्जरा के लक्ष्य के साथ स्वेच्छा से तपस्या को अंगीकार करते है। तेरापंथ नगर भीलवाड़ा में भी तपस्या का विरला दृश्य देखने को मिल रहा है। आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में अनेक साधु-साध्वियां निराहार रहकर तपस्या कर रहे है। इसमें श्रावक भी पीछे नहीं है। जैन धर्म के उपवास में फल-दूध आदि भी ग्रहण नहीं करते। पानी के अलावा और कुछ ग्रहण नहीं किया जाता। भीलवाड़ा चातुर्मास में आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में और भी अनेक संत-साध्वियों एवं श्रावकों ने तपस्याएं की है।
मुनि पारस कुमार-48 दिन का तप
मुनि पारस कुमार द्वारा वर्तमान में 48 की तपस्या विरल प्रसंग है। लाछुडा के मुनि पारस कुमार ने दीक्षा के 37 वर्षों में ही आपने अभी तक 1 से 47 तक तपस्या की लड़ी कर रखी है। अनेक बेले-तेले के साथ 54 की भी आपने तपस्या की हुई है। सोमवार को मुनि 48 की तपस्या का आचार्य के सानिध्य में पारणा करेंगे।
साध्वी संवरयशा-30 दिन का तप
साध्वी संवरयशा (कवास) ने इस चतुर्मास में मासखमण 30 दिन की तपस्या की जिसका पारणा 21 अगस्त को हुआ। इससे पूर्व भी आपने एक मासखमण, एक वर्षीतप, 1 से 19 तक कि लड़ी, सैंकड़ों बेले, तेले, उपवास आदि अनेक तप किए है।
साध्वी विशालप्रभा-29 दिन का तप
आचार्य के सानिध्य में साध्वी विशालप्रभा ने 24 अगस्त को मासखमण 29 दिन के तप का पारणा किया। दीक्षा के आठ वर्षों में ही साध्वी ने अभी तक 31, 36 दिन, 41 दिन का तप एवं वर्षीतप आदि अनेकों तपस्याएं की है।
यह कर रहे मासखमण की तपस्या
भीलवाड़ा में कई श्रावक मासखमण कर रहे है। इनमें ललितादेवी, मिनाक्षी आंचलिया, सागरमल मोगरा, कुशल सेठिया (चेन्नई), मधु सांखला (मुम्बई), रिंकी नाहटा, विमल आंचलिया 31-३१ दिन, नेहा छाजेड़ (गंगाशहर) 27 दिन, छित्तरमल मेहता (अहमदाबाद) 33 दिन, गौतम बोहरा (केलवा) 32 दिन, सुरेश बोरदिया 30 दिन से मासखमण कर रहे है।