15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसरोवर झील में आया सुधार

झलकने लगा साफ पानी

less than 1 minute read
Google source verification
Demo

Sarovar

भीलवाड़ा।
कोरोनाी वायरस लॉकडाउन के चलते शहर की लगभग 95 प्रतिशत औद्योगिक इकाईया बन्द होने तथा वाहनों के बन्द होने तथा वाहनों की कहीं भी सर्विस नहीं होने से पटेलनगर स्थित मानसरोवर झील का पानी अब साफ झलकने लगा है। वही पेड़ पर बैठने वाले पक्षियों की चहचहाट तक सुनाई देने लगी है। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मानसरोवर में भी शहर का गंदा पानी आता हैए लेकिन इन दिनों कोई भी सर्विस सेन्टर तथा औद्योगिक इकाई के नहीं चलने से इसमें गंदा पानी नहीं आने से पानी साफ हुआ है। वही वायु व ध्वनी प्रदूषण कम होने से आबोहवा भी बदल गई है। अब सुबह.सुबह यहा शुद्ध हवा मिल रही है। हालांकि लॉकडाउन के बाद से यहां धुमने के लिए कोई नहीं आ रहा है। जबकि यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सुबह व शाम लोग आते थे।
..........
लॉकडाउन का उल्लंघन और बिना मास्क के घूमते सात गिरफ्तार
पुर . स्थानीय थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन और बिना मास्क के घूमते सात जनों को गिरफ्तार किया। पुर थानाप्रभारी गजेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि गश्त के दौरान कुछ लोगों को महाकफ्र्यू के बाद भी बेवजह घूमते पकड़ा। कारण पूछने पर जवाब नहीं दे पाए। ना ही उनके मुंह पर मास्क लगा था। इस पर ऊंकारलाल विश्नोईए सत्यनारायण खारोलए रामप्रसाद लौहारए ओमप्रकाश वैष्णवए भैरूलाल रेगरए लालचंद रेगर तथा प्रभुलाल खटीक को गिरफ्तार किया।