28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहेश्वरी समाज के रामेश्वरम भवन का लोकार्पण

भीलवाड़ा. श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं रामेश्वरम भवन समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन सितारा सुविधाओं से युक्त रामेश्वरम भवन का शनिवार को लोकार्पण किया गया।

2 min read
Google source verification
माहेश्वरी समाज के रामेश्वरम भवन का लोकार्पण

माहेश्वरी समाज के रामेश्वरम भवन का लोकार्पण

भीलवाड़ा श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं रामेश्वरम भवन समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन सितारा सुविधाओं से युक्त रामेश्वरम भवन का शनिवार को लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उद्योगपति हरिमोहन बांगड ने कहा कि सामाजिक सरोकार में भीलवाड़ा अग्रणी है। धन कमाना आसान है लेकिन धन संरक्षण करना भी जरूरी है। धन को अच्छे व सेवा कार्यों में खर्च करना सबसे महत्वपूर्ण है। यह कार्य माहेश्वरी समाज बखूबी कर रहा है।


अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने कहा कि संस्कार व संस्कृति को सुरक्षित रखने का कार्य समाज का है। यह कार्य समाज के भवनों के माध्यम से हो। महासभा की बैठक समाज के भवनों में होगी। इन भवनों के माध्यम से स्थाई रूप से स्किल डेवलपमेंट के लिए स्थायी प्रकल्प को लेकर इसे नियमित समाज के भवनों में चालू कर समाज को लाभ दिलाना चाहिए।

भीलवाड़ा शहर में 5047 परिवार
पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने भवन में सहयोग करने वाले भामाशाहों की सराहना की। माहेश्वरी समाज के भवनों का उपयोग लेने में कोई कठिनाई नहीं होगी। भीलवाड़ा शहर में माहेश्वरी समाज के 12 माहेश्वरी भवन है और 5047 परिवार जबकि जिले में 7800 परिवार है, फिर भी शादियों में जगह की कमी रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए भवन का निर्माण करवाया है।

रामेश्वरम भवन प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने रामेश्वरम भवन के बारे में जानकारी दी। लोकार्पण अवसर पर माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा, श्यामसुंदर सोनी, सुभाष बहेड़िया ने भी विचार रखे। राष्ट्रीय महामंत्री अजय काबरा, कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या, प्रवीण सोमानी, रमाकांत बाल्दी, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, अनुराग कोठारी, ममता मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, रामगोपाल सोमानी, राजेंद्र बिरला, अशोक बाहेती, रमेश राठी, संजय जागेटिया मंचासीन थे। संचालन जगदीश कोगटा ने किया। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्रीनिवास मोदानी, दिनेश नौलखा, कैलाश खटोड, श्रीगोपाल राठी, अनिल बांगड़ आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


मेवाड़ के शौर्य का जीवंत प्रदर्शन

कार्य समिति बैठक के बाद सांस्कृतिक संध्या मेवाड़ धरा हमारी संस्कृति का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक संध्या प्रभारी ममता मोदानी, सहप्रभारी रीना डाड ने बताया कि इसमें रानी पद्मिनी, तिलक, दीपक, दीपदान जैसे भारतीय संस्कृति को उजागर करते हुए भारतीय पौराणिक संस्कृति को जीवंत किया। हाडा रानी, पन्नाधाय, रानी पद्मिनी, मीरा, महाराणा प्रताप ,कन्या भ्रूण हत्या का संदेश दिया। प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, प्रीति लोहिया, भारती बाहेती उपस्थित थी।