
Increased fat price in bhilwara
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने पशुपालकों से दूध खरीद की दर 10 रुपए प्रति किलोग्राम फेट दर से बढ़ा दिए है। यह दर एक जुलाई से लागू होगी। इससे जिले के 50 हजार पशुपालकों को फायदा होगा।डेयरी के प्रबन्धक एल के जैन ने बताया कि वर्तमान में 560 रुपए प्रति किलो फेट की दर से दूध क्रय किया जा रहा है। दस रुपए की दर बढऩे से दूध खरीद की दर 570 रुपए किलो फेट होगी, जो राज्य में सबसे ज्यादा है।
अगस्त से मिलेगा गाय का दूध
भीलवाड़ा डेयरी गाय का दूध भी अलग से बेचेगी। इसके लिए अलग से पैकिंग मशीन मंगवाई गई है। अब पोलीथिन पैक डिजाइन तैयार करने तथा आरसीडीएफ से इसकी स्वीकृति लेने के प्रयास किए जा रहे है। गाय के दूध की दर 45 रुपए लीटर रखने की संभावना है।
यूडीएच मंत्री एक घंटे में 51 शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे
भीलवाड़ा. नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी रविवार को एक घंटे में यूआईटी के 51 कामों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने बताया, कृपलानी शाम चार बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे, नेहरू उद्यान मेें 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण करेंगे। शाम साढ़े चार बजे राजीव गांधी ऑडिटोरियम में न्यास की तरफ से कराए गए 51 नव निर्माणों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें मुख्यत: बेटी गौरव उद्यान का शिलान्यास के साथ ही रमाविहार व पटेलनगर सामुदायिक भवनों का शिलान्यास कार्यक्रम शामिल है।
होली डे स्पेशल की अवधि बढ़ाई
भीलवाड़ा. रेलवे ने यात्री यातायात दबाव को देखते यात्री सुविधा के लिए होली डे स्पेशल की समयावधि फिर बढ़ाई है। गाड़ी संख्या 09721-09722 जयपुर-उदयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल की संचालन अवधि एक जुलाई से 14 अगस्त तक बढ़ा दी।
Published on:
30 Jun 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
