
road accident in bhilwara
गुलाबपुरा।
स्कूटी से गागेड़ा विद्यालय में पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका की स्कूटी को शनिवार को गुलाबपुरा—आसींद मार्ग स्थित नवनिर्मित पुलिया के पास एक लग्जरी जीप ने टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका की मौत हो गई। हादसे के बाद जीप चालक मौके से भाग छूटा।
जानकारी के अनुसार गागेड़ा विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका ललिता शर्मा अपनी स्कूटी से गुलाबपुरा से गागेड़ा विद्यालय पढ़ाने जा रही थी। गुलाबपुरा—आसींद मार्ग पर नवनिर्मित पुलिया के पास एक लग्जरी जीप ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
जिससे शिक्षिका गंभीर घायल हो गई। राहगीरों ने टक्कर मार कर भाग रही जीप का पीछा भी किया, लेकिन जीप चालक तेज गति से भगाता हुआ आंखों से ओझल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुलाबपुरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल शिक्षिका को निजी वाहन से गुलाबपुरा चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। सूचना पर शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
बेकाबू कंटेनर मकान में जा घुसा, मकान व तीन दुकाने क्षतिग्रस्त
रायला। भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसवंतपुरा चौराहे पर शनिवार दोपहर एक बेकाबू कंटेनर एक मकान में जा घुसा। कंटेनर में कारें लदी हुई थी। जिससे मकान व तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा चौराहे पर एक कंटेनर बेकाबू होकर एक मकान में जा घुसा। कंटेनर में कारे लदी हुई थी। यह कंटेनर जयपुर से अहमदाबाद जा रहा था। जिससे मकान व बाहर बनी तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू की।
Published on:
30 Jun 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
