
Bhilwara news: भीलवाडा जिला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि कई राज्यों में उत्पाद विशेष को लेकर औद्योगिक नीतियों में अच्छे प्रावधान हैं। राजस्थान में हम टेक्सटाइल, माइनिंग, सीमेन्ट, मशीनरी आदि उद्योगों को बढ़ावा देने को संबंधित राज्यों की औद्योगिक नीतियों से तुलना कर उद्योग नीति बनाने चाहते हैं। दिसम्बर में राइजिंग औद्योगिक समिट करेंगे।
मेवाड़ चैम्बर के आपसी सम्पर्क वार्ता में मंत्री ने कहा कि नई उद्योग नीति के प्रयास शुरू कर दिए। औद्योगिक संगठनों से भी सुझाव मांगे है। भीलवाड़ा में उद्योगों से संबंधित घटनाओं को लेकर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य स्तर पर औद्योगिक सुरक्षा बल बनाने को लेकर उचित नीति बनाई जा रही है। मूलत: भीलवाड़ा निवासी बाघमार ने कहा कि मेवाड़ चैम्बर के कई सुझाव बजट में समायोजित किए हैं। सभी समस्याओं का निदान एक साथ होना संभव नहीं है। भीलवाड़ा के लिए टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की ही जा चुकी है। पूरा प्रयास है कि केन्द्र सरकार से यहां के लिए पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत करा लाए।चैम्बर महासचिव आरके जैन ने बजट में विभिन्न घोषणाओं के लिए आभार जताया। चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आरसी लोढ़ा ने मंत्री बाघमार, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का स्वागत किया। पूर्वाध्यक्ष डॉ एसएन मोदानी, डॉ पीएम बेसवाल, जेके बागडोदिया के साथ विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया।
Updated on:
08 Aug 2024 11:59 am
Published on:
08 Aug 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
