महंगाई राहत शिविर ने मृत्यु भोज से दिलवा दिया छुटकारा
भीलवाड़ाPublished: May 12, 2023 09:42:01 pm
राजस्थान में महंगाई राहत शिविर राज्य सरकार की दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए आम जनता के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले में यह राहत शिविर एक परिवार के लिए सामाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज उठाने में मददगार भी साबित हुआ।


महंगाई राहत शिविर ने मृत्यु भोज से दिलवा दिया छुटकारा
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप में शुक्रवार को एक परिवार को मृत्यु भोज से राहत मिल गई। यहां शिविर में परिवादी मिठू लाल ने एक परिवाद पेश कर बताया कि मेरे भाई भोनी राम की मृत्यु 3 मई 2023 को हो गई। जिसका पगड़ी दस्तूर 16 व 17मई को है। जिसमें परिवार की आर्थिक स्थिति व सरकार की मृत्यु भोज पर पाबंदी को देखते हुए परिवार वालों ने मृत्यु भोज नहीं कर रीति रिवाज से क्रिया कर्म करने का निर्णय लिया।