
कीड़े पड़े 80 किलो नीबू कराए नष्ट
भीलवाड़ा।
Insects destroyed 80 kg lemons शुद्ध के लिए युद्ध अभियान shuddh ke lie yuddh abhiyaan के तहत मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने तीन संस्थानों का निरीक्षण कर नमूने लिए। निरीक्षण के दौरान एक संस्थान में अचार के लिए गलाए गए नीबू में कीड़े मिलने पर उसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
Insects destroyed 80 kg lemons सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की विशेष जांच दल ने तीन संस्थानों का निरीक्षण किया। टीम ने मिलावट की आशंका पर पांसल स्थित एक फर्म के यहां से कैरी व हरी मिर्च का अचार पांसल से ही बोइल्ड शुगर कंफेक्शनरी का नमूना लेकर जांच के लिए अजमेर प्रयोग शाला भेजा।shuddh ke lie yuddh abhiyaan एक संस्थान के यहां अचार के लिए गलाए गए 80 किलो नीबू जिनमें कीड़े पड़े थे। उनको मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इस दल में नायब तहसीलदार देवचंद बलाई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, बाट-माप अधिकारी महेंद्र सिंह व डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश शामिल थे।
-----
भाविप का नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा
भीलवाड़ा. भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से जनवरी का पहला पखवाड़ा नेत्रदान जागृति के लिए समर्पित किया है। इस मुहिम का नाम नेत्रदान-एक वरदान रखा गया है। प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने बताया कि लोगों को नेत्रदान के बारे में समझाने और इसको लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए उन्हें नेत्रदान संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह मुहिम 15 जनवरी तक चलाई जाएगी। इस दौरान १० हजार नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।
------------
प्रतिदिन करवा रहे योग
भीलवाड़ा . बिहार योग भारती मुंगेर से प्रशिक्षित योगाचार्य उमाशंकर भाई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग की तरह दूसरों से जुड़कर उनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट एवं केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक चल रहे योग शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों से यह बात कही। शिविर के दौरान वे कई तरह के योग सिखा रहे है।
Published on:
04 Jan 2022 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
