
यह जेल है या मोबाइल शॉप
चित्तौडग़ढ़ जिला कारागृह में पिछले करीब पच्चीस दिन में बंदियों के पास से पांच-छह मोबाइल व सिम बरामद हो चुके है। जो जेल प्रशासन की ओर से किए जा रहे कड़ी सुरक्षा के दावे की पोल खोल रहा है। गुरूवार रात भी जेल में विचाराधीन बंदी नागौर जिले के अखासर निवासी नारायण पुत्र जालाराम प्रजापत के पास मोबाइल व दो सिम मिली हैं।
जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दी गई है। इससे पहले जेल में मिले मोबाइल के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी बाड़मेर जिले के धन्नाराम जाट को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर पूछताछ की, लेकिन उसने मोबाइल किसी अन्य का होने की जानकारी पुलिस को दी। is this jail or mobile shop
जिला कारागृह में बंदियों के पास से लगातार मिल रहे मोबाइल के मामले ने जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। पंगु सुरक्षा व्यवस्था के चलते जिला कारागृह में कभी भी कोई बड़ा घटनाक्रम होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वही बैरक से बरामद हो रहे मोबाइल एवं सिम से जेल प्रशासन की पंगु व्यवस्थाओं की पोल खोली दी है, वहीं पूरा मामला भ्रष्टाचार होने की आशंका की तरफ इशारा कर रहा है।
Published on:
09 Jun 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
