script

teachers conference गुणात्मक शिक्षा के लिए शिक्षकों को अन्य कार्यों से मुक्त रखना जरूरी

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 30, 2021 09:07:37 pm

Submitted by:

Suresh Jain

विभिन्न संगठनों का शिक्षक सम्मेलन

teachers conference गुणात्मक शिक्षा के लिए शिक्षकों को अन्य कार्यों से मुक्त रखना जरूरी

teachers conference गुणात्मक शिक्षा के लिए शिक्षकों को अन्य कार्यों से मुक्त रखना जरूरी

भीलवाड़ा।
teachers conference विभिन्न शिक्षक संघों की ओर से आयोजित सम्मेलनों में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की ओर से शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन राउमावि सुभाषनगर में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया इस अवसर पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार विषय पर चर्चा हुई। चर्चा में यह सामने आया कि वर्तमान समय में शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जाता है। शिक्षकों के विद्यालय में लिपिकीय कार्य में व्यस्त रहने से वे शिक्षण पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं। वर्तमान समय का पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकें भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण में बाधा है। विभाग की ओर से प्रतिदिन कई प्रकार की अनावश्यक सूचनाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मांगी जाती है जिससे शिक्षक उन सूचनाओं को बनाने में ही व्यस्त रहते हैं। इससे वास्तविक शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। संगोष्ठी में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अविलंब स्थानांतरण करने, शिक्षकों को बीएलओ सहित अन्य सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त करने, सभी स्कूलों में सहायक कर्मचारी लगाने, कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती शीघ्र करने, 500 से अधिक नामांकन होने पर अतिरिक्त शारीरिक शिक्षक का पद सृजित करने, प्रबोधकों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। जिले से वीरेन्द्र शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने उनका अभिनंदन किया गया। संगोष्ठी के बाद संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें संगठनात्मक व जनवरी में भीलवाड़ा में आयोजित किए जाने वाले प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसमें सुमनलता उपाध्याय, अजय कुमार जैन, मुकेश कुमार शर्मा, लीलाधर तिवारी, सुमित कुमार मुरारी, सत्यनारायण ओझा, रमेश चंद्र जोशी, शिवराज झंवर, रमाकांत तिवारी, राजीव पिल्लई, अनिल आसोपा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
—–
शिक्षक संघ एकीकृत का वर्चुअल शैक्षिक सम्मेलन
राजस्थान शिक्षक संघ (एकीकृत) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन वर्चुअल किया गया। इसमें सभी शिक्षकों ने समस्याओं पर विचार विमर्श किया। सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष नवरतन मल खटीक ने बताया कि सम्मेलन में स्थानान्तरण नीति बनाने, छठें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने व नई शिक्षा नीति समीक्षा करने के बाद लागू करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया। शैक्षिक सम्मेलन में हुरड़ा से मूलचन्द, सुभाष खटीक, रायला से महेश शर्मा, महावीर सुथार, नेमीचन्द लोढ़ा, माण्डल से रामस्वरूप गुर्जर, श्यामलाल, सत्यनारायण, सावर लाल, हरकलाल रेगर, जहाजपुर से रामधन खींची आदि उपस्थित थे।
—–
विभिन्न मांगों के प्रस्ताव के साथ शैक्षिक सम्मेलन संपन्न
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का जिला शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन खुला अधिवेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिलाध्यक्ष अशोक जीनगर ने बताया कि खुले अधिवेशन में शिक्षा शिक्षार्थी व शिक्षकों से जुड़ी मांगों को आमंत्रित कर संकलित किया गया। विभिन्न मांगों के बारे में जानकारी जिला मंत्री नलिन शर्मा ने दी। विद्यालयों में बढे हुए नामांकन के अनुरूप सितंबर 2021 के नामांकन को आधार मानते हुए और पद आवंटन करने, शिक्षकों के वेतन के लिए पूरे साल का पीडी बजट एक साथ आवंटित करने, पदोन्नत व्याख्याताओं की वेतन विसंगति दूर करने, 6 डी के नाम पर शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन ऐच्छिक कर प्रताडऩा बंद करने, पैराटीचर, संविदा कार्मिकों को नियमित करने, आपदा के समय शिक्षकों द्वारा दी गई सेवाओं के बदले नियमानुसार उपार्जित अवकाश का लाभ देने आदि रही है। खुला अधिवेशन को प्रदेश कार्यकारी अधिकारी सतीश शर्मा, ललित जोशी ने भी संबोधित किया। अधिवेशन में डाल चंद खटीक, घनश्याम टेलर, अंजना गुप्ता, नवनीत जोशी, पंकज पवार, भंवर सिंह आदि शिक्षक शामिल हुए।
—–
नारायणलाल जिलाध्यक्ष बने
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन के जिला अध्यक्ष नारायण लाल रेगर को चुना गया। कोषाध्यक्ष विनोद जीनगर, जिला महामंत्री सत्यनारायण खींची एवं शिवराज मीणा, जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार भील एवं कमलेश खटीक, संगठन मंत्री महावीर खोईवाल एवं भागचन्द्र कोली, प्रवक्ता रवि कुमार कोली, जिला महिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी भडंगा, संयुक्त मंत्री नवीन खोखर प्रधानाचार्य प्रतिनिधि मोहन लाल कोली, विभागीय कार्य प्रतिनिधि दीनदयाल सोनगरा, प्रचार मंत्री प्रकाश गहलोत, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि राकेश खटीक, पेरा टीचर प्रतिनिधि जगदीश बैरवा, प्रदेश प्रतिनिधि नाथू लाल बलाई, सभाध्यक्ष सोजीराम बैरवा,
संरक्षक श्याम लाल खटीक, रामेश्वर लाल खोईवाल, प्रदेश मंत्री सीपी मारू एवं सुरेश चन्द्र नकवाल को चुना गया। सम्मेलन का आयोजन राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में किया गया। अध्यक्षता श्माल लाल खटीक प्रधानाचार्य ने की। सम्मेलन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।

ट्रेंडिंग वीडियो