20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉब पर काम करने वाले उद्यमियों को भरना होगा आईटीसी रिटर्न

जॉब पर काम करने वाले उद्यमियों के सामने आईटीसी रिटर्न फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, ITC returns to enter entrepreneurs in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जॉब पर काम करने वाले उद्यमियों के सामने आईटीसी रिटर्न फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है। उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भीलवाड़ा।
जॉब पर काम करने वाले उद्यमियों के सामने आईटीसी रिटर्न फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है। उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समय पर रिटर्न न भरने पर जॉब व्यापारियों को यार्न जॉब पर भेजने तथा पुन: कपड़ा तैयार होकर आने पर दोनों ओर से जीएसटी देना होगा। सीए शिव झंवर ने बताया कि कपड़ा जॉब पर बनाने के लिए यार्न भेजा जाता है। जो किलोग्राम में होता है। एक कपड़ा बनाने में कई तरह के यार्न काम में आते है।

READ: राजस्थान दिवस पर हुई प्रार्थना सभाएं, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

जबकि कपड़ा बनकर जब तैयार होता है तो वह मीटर में आता है। ऐसे में चालान से मिलान करना भी संभव नहीं है। इस स्थिति में भेजे गए माल के चालान के आधार पर आईटीसी फॉर रिटर्न भरना भी संभव नहीं हो रहा है। ऐसे में रॉ मेटेरियल भेजने तथा कपड़ा तैयार होकर आने में दोनों ही स्थिति में जीएसटी लगेगी।इस सम्बन्ध में लद्यु उद्योग भारती ने भी वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया का सरलीकरण करने की मांग की है।

READ: हावी हो रहे रेत माफिया, जुर्माना भरके भी किया अवैध खनन

संघ के महामंत्री राजकुमार मेलाना ने बताया कि चालान के आधार पर भेजे गए माल का विवरण देना होता है। जो कि कपड़ा व्यापारियों के लिए संभव नहीं है। ऐसे में विवरणी 4 में सुधार किया जाए। इस सम्बन्ध में लद्यु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व जीएसटी काउंसिल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश मित्तल को भी पत्र भेजकर इश समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

श्मशान घाट के पीछे मिला चोरी गया सामान
ढीेकोला में ही श्मशान घाट के पीछे पेड के नीचे बैंक से चोरी गया सामान शाम को मिल गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने लावारिस हालत में कम्प्यूटर मॉनिटर समेत अन्य सामान देखकर पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा वहां पहुंचे और सामान बरामद कर ले आए। माना जा रहा है कि चोर बैंक से सामान तो चुरा ले गए। लेकिन उसे काम का नहीं मानकर वहां फेंक गए। उधर, विशेषज्ञ के नहीं आने से पुलिस को बैंक में लगे सीसी टीवी के फुटेज नहीं मिल पाए है। शनिवार को फुटेज मिलने की सम्भावना है। उसके बाद ही जांच आगे बढ़ पाएगी।