26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन समाज ने मांगी विद्यासागर वाटिका

समाज के कोरोना संक्रमितों की यहां रखने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Jain society sought Vidyasagar vaatika in bhilwara

Jain society sought Vidyasagar vaatika in bhilwara

भीलवाड़ा .
आरके कालोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एनके राजोरा को एक पत्र देकर आचार्य विद्यासागर वाटिका में कुछ कमरे समाज ेक लिए उपलब्ध कराने की मांग की है। ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जैन समाज के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे है। राजौरा को जैन समाज के आने वाले ***** का पवित्र महिना व पर्यूषण पर्व के बारे में भी अवगत कराते हुए कहा कि इस दौरान समाज का हर व्यक्ति शुद्ध एवं सात्विक भोजन करता है। ऐसे में जो भी जैन समाज का व्यक्ति कोरोना संक्रमित आता है तो उसे विद्यासागर वाटिका में जगह दिलाई जाए। ताकि उस व्यक्ति को शुद्ध एवं सात्विक भोजन समाज की और से या उसके घर से उपलब्ध कराया जा सके। इस मांग को राजौरा ने स्वीकार करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को विद्यासागर वाटिका में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ज्ञापन देने के दौरान गोधा के अलावा सुभाष हुमड़, सचिव अजय बाकलीवाल समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
चिकित्सा शिविर में रोगी लाभान्वित
भीलवाड़ा .गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति की ओर से अपना घर वृद्धाश्रम पर शुगर के 93, घुटना दर्द के 58 व एक्युप्रेशर के 20 रोगी लाभान्वित हुए। इसमें छीतर मल अग्रवाल व डॉ. सत्यनारायण नुवाल ने रोगियों को देखकर परामर्श दिया। समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई।