
जयपुर-असरवा ट्रेन प्रतिदिन चलेगी
भीलवाडा. उत्तर-पश्चिम रेलवे की मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक 3 फरवरी को होगी। बैठक को लेकर मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने अपने भेजे गए सुझावों में चेतक एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाने, भीलवाडा के लिए पूल साइड कोटा के बजाय सामान्य वेटिंग लिस्ट करने, पूर्व में घोषित जयपुर-असरवा प्रतिदिन ट्रेन को शुरू करने, अजमेर-सियालदह को चित्तौड़गढ़ से संचालित करना शामिल है।
महासचिव आरके जैन ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद खण्ड के ब्रॉडगेज आमान परिवर्तन के बाद रेलवे की ओर से जयपुर-असरवा (12981/12982) प्रतिदिन ट्रेन संचालन की घोषणा की थी एवं 30 अक्टूबर को ट्रेन के उद्घाटन की भी घोषणा की थी। लेकिन अन्तिम समय पर तकनीकी कारण बताते हुए ट्रेन का संचालन रोक दिया गया। इसके बाद करीब तीन माह का समय व्यतीत हो गया। चैम्बर ने इस ट्रेन को संचालित करने की मांग की है। ताकि जयपुर से अहमदाबाद वाया उदयपुर के लिए दक्षिण राजस्थान के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
उदयपुर से दिल्ली संचालित चेतक एक्सप्रेस में थर्ड एसी में लम्बी वेटिंग रहती है एवं यात्रियों को काफी असुविधा होती है। भीलवाडा टेक्सटाइल एवं माइनिंग व्यवसाय का बहुत बडा केन्द्र है। उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाडा से बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली के लिए आते-जाते हैं। इस गाडी में थर्ड एसी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जाना चाहिए।
वर्तमान में चेतक एवं अन्य ट्रेनों में भीलवाडा के लिए पूल साइड कोटा आरक्षण प्रणाली निर्धारित की हुई है, इसके कारण कोटे से अधिक वेटिंग लिस्ट पी.क्यू.डब्ल्यू.एल. कैटेगरी में चली जाती है, जो कि वेटिंग लिस्ट की अन्तिम कैटेगरी होती है। इस कारण भीलवाडा से बुकिंग करने वाले यात्रियों को अन्य रेलवे स्टेशन से बुकिंग करवानी होती है। भीलवाडा को पी.क्यू.डब्ल्यू.एल.कैटेगरी के बजाय जनरल वेटिंग लिस्ट में निर्धारित किया जाए, ताकि इस समस्या का निराकरण हो सके।
Published on:
01 Feb 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
