
अब एक क्लिक पर पता चलेगा, कहां मिलेगी सस्ती दवा
भीलवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत आमजन को उच्च गुणवत्ता युक्त दवा और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 6 जन औषधि केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनके बारे में मोबाइल एप पर जानकारी मिलेगी।
इन केन्द्रों पर विटामिन, मिनरल्स, च्यवनप्राश और फूड सप्लीमेंट सहित करीब 1965 तरह की दवा और 293 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं। साथ ही महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब एक साल में जन औषधि केन्द्रों से अब तक 6 हजार लाभार्थियों को 50 लाख रुपए अनुमानित मूल्य की औषधियां एवं सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं
योजना के तहत भीलवाड़ा जिले में अभी 6 जन औषधि केन्द्र संचालित है। भीलवाड़ा में गांधीनगर पुराना आरटीओ रोड, माणिक्यनगर, आरसी व्यास, भोपालपुरा मार्ग शास्त्रीनगर, मांडलगढ़, बिजौलियां तथा फूलिया कलां क्षेत्र में संचालित हैं। इन केन्द्रों पर आमजन को उच्च गुणवत्ता युक्त दवा और सर्जिकल उपकरण बाजार से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ते उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आगामी दिनों में और जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
---
ऐसे करें केन्द्र की जानकारी
जन औषधि केन्द्रों की जानकारी के लिए सरकार ने जन औषधि सुगम मोबाइल एप लॉन्च किया है। इसे मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर नजदीकी केन्द्र और दवाओं की उपलब्धता सहित जरूरी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है।
इनका कहना है
अभी जिले में 6 जन औषधि केन्द्र हैं। इन पर आमजन को सस्ती और गुणवत्ता युक्त दवा उपलब्ध है। आगामी दिनों में और केन्द्र खोलने का लक्ष्य है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मनीष कुमार, औषधि नियंत्रक भीलवाड़ा
Published on:
05 Jan 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
