
रायला थाना क्षेत्र के कुंडिया कलां में लूट में घायल दंपति
रायला।
थाना क्षेत्र स्थित कुंडिया कला निवासी किराणा व्यवसायी के मकान में गुरुवार रात दम्पति व चौकीदार से मारपीट कर लुटेरे नकदी एवं आभूषण लूट कर ले गए। जाग होने व हल्ला मचाने पर आरोपित मौके से भाग गए। घायल दम्पति को भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। रायला पुलिस ने मौका देख दम्पति के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपितों के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात ढाई से तीन बजे के मध्य कुंडिया कला निवासी नवरत्नमल दुग्गड़ के मकान में चार-पांच आरोपित दीवार फांद कर घुसे। आरोपित दूसरी मंजिल पर पहुंच गए जहां, नवरतत्न दुग्गड़ व इनकी पत्नी कमला बरामदे में सोए थे। आवाज हुई तो इनकी नींद खुल गई। उठ कर देखा तो सामने तीन युवक दिखे, जिन्हें अंधेरे में पहचान नहीं पाए। आरोपितों ने इनके साथ सरिए से मारपीट कर दी। इस दौरान कमला दुग्गड़ मौका देख देवर देवीसिंह दुग्गड़ के मकान से होते हुए बाहर निकल मोहल्ले में आकर हल्ला मचा दिया।
इससे पड़ोसियों की नींद खुली गई व नवरत्नमल के मकान पर पहुंचे। हंगामे की आवाज सुन कर चौकीदार ईश्वरलाल गाडरी भी सतर्क हो गया तथा मोहल्ले के लोग भी आ गए। इससे आरोपित मौके से भागने लगे, जिनका चौकीदार ने पीछा किया। संख्या में अधिक होने के कारण आरोपितों ने चौकीदार पर भी हमला बोल दिया। नवरत्नमल व कमला दुग्गड़ को लोगों ने रात को भी भीलवाड़ा के रामस्नेही चिकित्सालय में भर्ती कराया।
नवरत्नमल के सिर में गंभीर चोट आई तथा टांके लगाने पड़े। आरोपितों ने मकान में एक अलमारी की तलाशी ली थी। आरोपित मकान से सोने की दो अंगुठी, चेन, पाइजेब, 7 हजार रुपए की नकदी आदि लूट कर ले गए। इधर, सूचना मिलने पर रायला थानाधिकारी पूरणमल मीणा कुंडिया कला पहुंचे तथा मौका देखा। एसआई शंकरसिंह ने भीलवाड़ा पहुंच दम्पति के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नवरत्नमल दुग्गड़ की गांव में ही किराणा की दुकान है।
Published on:
18 Aug 2017 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
