10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जहाजपुर विधायक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी, एक गिरफ्तार

Jhjapur MLA threatens to kill जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा को बुधवार शाम दो जनों ने मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhjapur MLA threatens to kill in bhilwara

Jhjapur MLA threatens to kill in bhilwara

हनुमाननगर।

Jhjapur MLA threatens to kill जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा को बुधवार शाम दो जनों ने मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। कॉल करने वाले दो युवक शराब पीये हुए थे। विधायक ने उनके खिलाफ जान से मारने और जातिगत अपमानित करने का हनुमाननगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रात में मामला दर्ज कर मोबाइल नम्बर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे की तलाश शुरू की।

थानाप्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि विधायक मीणा अपने गांव सरसिया से कार में जयपुर जा रहे थे। अमरवासी के निकट पहुंचने पर उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि उनको जान से खत्म कर देगा। Jhjapur MLA threatens to kill कुचलवाड़ा भी पार नहीं करने देगा। विधायक से दो जनों ने बात की। बातचीत से दोनों शराब के नशे में धुत लग रहे थे। एक ने अपना नाम परमेश्वर सोहेल बताया। उन्होंने विधायक को जातिगत रूप से भी अपमानित भी किया। इसकी जानकारी विधायक ने हनुमाननगर थानाप्रभारी नायक को दी।

विधायक की लिखित में रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। रात में कुचलवाड़ा कलां निवासी परमेश्वर सोहेल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।

इनका कहना है
शराब पीये हुए दो जनों ने जातिगत अपमानित कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। राजनीतिक द्वेषता के कारण धमकी दी गई है।

- गोपीचंद मीणा, विधायक, जहाजपुर