कचौरी की दुकान सीज
कोरोना नियमों की पालना नहीं हो पा रही

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते हुए को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने फिर सख्ती दिखाई। अतिरिक्त जिला कलटर (शहर) नंदकिशोर राजौरा ने नियमों की अवहेलना पर अजमेर रोड पर राधे कचौरी सेंटर को सीज करवा दिया। राजौरा ने बताया कि दुकान पर लोग समूह में खड़े होकर कचौरी खा रहे थे। पानी की केन के निकट भी भीड़ थी। दुकानदार सहित अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था। इस दुकानदार के पूर्व में भी दो बार चालान बनाकर जुर्माना राशि वसूल की गई थी। उसके बावजूद भी नियनों की पालना नहीं करने पर सीज की कार्रवाई की गई। शहर में कम्युनिटी स्प्रेड के चलते कोरोना रोगियों की सख्ंया बढ़ती जा रही है। जिला कलक्टर के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अनुसार चार टीमें बनाई गई हैं। इनमें शामिल तहसीलदार, नगर परिषद अधिकारी, पुलिसकर्मी अलग-अलग क्षेत्रों में जांच कर नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। टीम ने अन्य दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज