28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काका की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या, तीन घंटे में खुलासा, भतीजा और बहू गिरफ्तार

भीलवाड़ा. नारेली ग्राम पंचायत के पीपलिया गांव में भतीजे और उसकी बहू ने सोमवार रात को दूर के रिश्ते में काका की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या की वजह काका नाजायज सम्बंध बनाने के लिए बहू पर दबाव बना रहा था। गांव में शव मिलने के तीन घंटे में दम्पती को हिरासत में लेकर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। हत्या करने के आरोप में दम्पती को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
Kaka beaten to death with stones, revealed in three hours, nephew and

Kaka beaten to death with stones, revealed in three hours, nephew and,Kaka beaten to death with stones, revealed in three hours, nephew and,Kaka beaten to death with stones, revealed in three hours, nephew and

भीलवाड़ा. नारेली ग्राम पंचायत के पीपलिया गांव में भतीजे और उसकी बहू ने सोमवार रात को दूर के रिश्ते में काका की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या की वजह काका नाजायज सम्बंध बनाने के लिए बहू पर दबाव बना रहा था। गांव में शव मिलने के तीन घंटे में दम्पती को हिरासत में लेकर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। हत्या करने के आरोप में दम्पती को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया।
थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पीपलिया गांव में खेत पर रक्तरंजित शव मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। सहाड़ा एएसपी राजेश भारद्वाज, आसींद डीएसपी रोहित मीणा, आसींद, करेड़ा, बागोर, रायपुर व बदनोर थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान पीपलिया निवासी मीठूसिंह रावत (५०) के रूप में की। पुलिस ने मीठूसिंह की हत्या के आरोप में लादूसिंह रावत व उसकी पत्नी संतोष देवी को गिरफ्तार कर लिया।


फोन पर कर रहा था परेशान, सम्बंध बनाने का दबाव
उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि मीठूसिंह मोबाइल पर फोन करके संतोष को परेशान करता था। उससे नाजायज सम्बंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इससे संतोष परेशान हो गई। उसने खेत में आते-जाते कई बार संतोष को रोका भी। इसके चलते संतोष ने पति को बताया। लादूसिंह ने पत्नी को कहा कि अब बार वह फोन कर तो बताना।


साजिश रची, खेत पर बुलाया
होलिका दहन पर ही सोमवार को मीठूसिंह ने संतोष को फोन कि या। मिलने के लिए बुलाया। यह बात संतोष ने पति को बताई। दम्पती ने साजिश रची। संतोष ने उसे रात में खेत पर बुलाया। संतोष पहले पहुंच गई और मीठूसिंह बाद में। इस दौरान लादूसिंह छिप गया। मीठूसिंह वहां पहुंचा और संतोष से सम्बंध बनाने के लिए कहा। इस दौरान लादूसिंह आ गया। दोनों में झगड़ा, कुल्हाड़ी की दे मारीमीठूसिंह और लादूसिंह में वहां झगड़ा हो गया। मीठूसिंह ने संतोष को लेकर अभद्र भाषा का इस्तमाल किया। मीठूसिंह ने लादूसिंह के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। संतोष ने मीठू की गिरेबान पकड़ ली। साथ लाए कुल्हाडी के डंडे की मीठूसिंह पर लादूसिंह ने सिर पर दे मारी। इससे गश खाकर मीठू जमीन पर गिर गया। उसके बाद दम्पती ने पत्थरों से मीठूसिंह पर हमला करता रहे जबकि तक की उसके प्राण-प्रखेरू नहीं उड़ गए। शव को वहां पटक कर उसका मोबाइल स्वीच ऑफ कर साथ ले जाकर दम्पती घर चले गए। वहां जाकर खून से सने कपड़ों को धो लिए और मोबाइल छिपा दिया।


गांव जाकर रूका डॉग स्क्वाइड, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
खेत में शव मिलने के बाद जिला मुख्यालय से खोजी श्वान और एफएसएल टीम वहां पहुंची। ग्रामीणों ने शव मिलने के बाद प्रदर्शन किया। कातिल के गिरफ्तार नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। इससे वहां कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। उधर, खोजी श्वान शव को सूंघने के बाद एक किलोमीटर चलकर मृतक के घर से कुछ दूरी पर जाकर मुख्य सड़क पर रूक गया। पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल निकलवाई। प्रथम दृष्टया दम्पती पर शक जाहिर हुआ। दोनों को बुलाकर थाने पर पूछताछ की तो अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने कुछ घंटों में हत्या का राजफाश कर देने की बात कहीं तो ग्रामीणा शांत हुए।