21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरियां चराने गया था बालक, जंगल में मिला शव

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा के आमदला की घटना : परिजनों ने जताई हत्या की आशंका विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, बाजार बंद

less than 1 minute read
Google source verification
बकरियां चराने गया था बालक, जंगल में मिला शव

बकरियां चराने गया था बालक, जंगल में मिला शव

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के आमदला के जंगल में शनिवार देर रात किशोर का शव पेड़ से लटका मिला। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोर सुबह बकरियां चराने गया था। परिजन ने हत्या की आशंका जताई। घटना के विरोध में परिजन व ग्रामीणों ने देवगढ़-भीलवाड़ा मुख्य सड़क जाम कर दिया व करेड़ा के बाजार बंद कर दिए। शनिवार रात तक पोस्टमार्टम पर सहमति नहीं बनी।

पुलिस के अनुसार आमदला निवासी जगदीश सिंह (14 ) पुत्र रामसिंह रावणा राजपूत सुबह बकरियां चराने जंगल में गया। शाम को बकरियां लौट आई लेकिन जगदीश नहीं आया। परिजन ने तलाश की। देर रात गांव से करीब दो किमी दूर दूर जंगल में पेड़ से जगदीश का शव लटका मिला। उसके गले में कमीज से फंदा लगा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव करेड़ा अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। इस बीच, पुलिस ने उदयपुर से डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम बुलाई। खोजी श्वान ने खेत के दो चक्कर लगाए और रुक गया।

ग्रामीणों ने ये रखी मांगें

इधर, परिजन ने हत्या की आशंका जताई। रावणा राजपूत व अन्य समाज के लोग भी करेड़ा पहुंचे। परिजन व ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी, 5 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी, मामले की फास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने देवगढ़-भीलवाड़ा मुख्य सड़क पर पहुंचे और जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। दोपहर बाद करेड़ा के बाजार बंद करा दिए। विधायक जब्बरसिंह सांखला व मंजीतसिंह आदि करेड़ा पहुंचे। ग्रामीणों से समजाइश की लेकिन बात नहीं बनी।

12 दिन में दूसरी घटना

12 दिन पहले रायपुर थाना क्षेत्र व निकटवर्ती सगरेव में इसी तरह 14 वर्षीय दशरथ का शव पेड़ से लटका मिला। वह भी बकरियां चराने जंगल में गया था। इस घटना का खुलासा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था।