scriptKeep your heart safe, it can betray you at any time. | संभाल कर रखें अपना दिल, कभी भी दे सकता है दगा | Patrika News

संभाल कर रखें अपना दिल, कभी भी दे सकता है दगा

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 14, 2023 09:08:14 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी में गत कुछ माह में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। कम उम्र वाले लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। कोरोना के बाद से ऐसे केस और बढ़े हैं।

संभाल कर रखें अपना दिल, कभी भी दे सकता है दगा
संभाल कर रखें अपना दिल, कभी भी दे सकता है दगा

भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी में गत कुछ माह में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। कम उम्र वाले लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। कोरोना के बाद से ऐसे केस और बढ़े हैं। अचानक हो रही इस मौत से सब हैरान हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया है कि कोविड के बाद से दिल से जुड़ी बीमारियों में वृद्धि हुई है। इससे बचने के लिए लाइफ स्टाइल में भी अब बदलाव की आवश्यकता है। ऐसा ही चौकाने वाला मामला शुक्रवार दोपहर को देखने को मिला। शहर के उद्यमी एवं भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इससे टेक्सटाइल उद्योग में शोक की लहर छा गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.