
खेल रहे थे ऑनलाइन सट्टा, धरे गए
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के धूमधड़ाके के बीच क्रिकेट सट्टा व ऑनलाइन सट्टे का बाजार भी तेजी से राजस्थान के कई जिलों में तेजी से पसर रहा है। चित्तौड़गढ़ जिले में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पेड़ों के नीचे सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर छह जनों को हवालात दिखा दी।
गंगरार थाना पुलिस ने शनिवार शाम फ़र्ज़ी आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा कर लोगों को नुकसान पहुंचाने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, एक डोंगल एवं एक लैपटॉप चार्जर जब्त किया। जब्त लैपटॉप में लाखों का हिसाब मिला। पेड़ के नीचे ऑनलाइन सट्टा खिलवाते धरे गए आरोपियों में एक मध्यप्रदेश व पांच चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा व उनकी टीम ने शनिवार शाम मेडी खेडा रेलवे फाटक के पास दबिश दी। यहां पेडों के नीचे 5-6 युवा मोबाइल, लैपटॉप एवं मोबाइल से चेटिंग करते हुए दिखे। पुलिस ने यहां मौजूद सभी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उन्होंने पावटिया पुलिस थाना चंदेरिया निवासी कमलेश पुत्र गोटुलाल जाट, भोपालसागर निवासी मुकेश पुत्र बद्रीलाल जटिया, मध्यप्रदेश के सरवानिया महाराज निवासी राहुल पुत्र लक्ष्मीनारायण पाल गाडरी, बस्सी निवासी अजय पुत्र गोपाल वैष्णव व हेमंत कुमार पुत्र राजेश कुमार पायक व अमरपुरा निवासी विनोद जाट पुत्र मेघाजी जाट होना बताया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपितों ने अन्य व्यक्तियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला कर दूसरों को हानि पहुंचाना व स्वयं को लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर मिले लैपटॉप की जांच की तो उसमें संबंधित वेबसाइट पर ऑन लाइन गेम्स चलना मिला। लैपटॉप में लाखों रुपयों का हिसाब होना भी पाया गया।
दुष्यन्त ने बताया कि आईटी एक्ट व जुआं अधिनियमन का अपराध पाया जाने से सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। जांच जारी है। उक्त ऑनलाइन सट्टे में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
Published on:
25 Apr 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
